New SOR of PWD Issued : सड़क निर्माण के दौरान अब पेड़ों की कटाई नहीं होगी, शिफ्टिंग कर रखरखाव करना होगा!

लोक निर्माण विभाग ने जारी किया अपना नया एसओआर, 309 आयटम बढ़ाकर 817 किए गए!

421

New SOR of PWD Issued : सड़क निर्माण के दौरान अब पेड़ों की कटाई नहीं होगी, शिफ्टिंग कर रखरखाव करना होगा!

Bhopal : लोक निर्माण विभाग ने अपना नया एसओआर यानी ‘शेड्यूल ऑफ रेट्स’ जारी किया है। पहले जहां 309 आयटम थे, उसे अब बढ़ाकर 817 कर दिया है। इसके साथ ही अब सडक़ों के निर्माण में बाधाक बनने वाले पेड़ों की कटाई नहीं होगी, बल्कि ठेकेदार फर्म को शिफ्टिंग करने के साथ-साथ रख-रखाव भी करना पड़ेगा। सडक निर्माण में इस्तेमाल होने वाले डामर की खरीदी भी ठेकेदार कम्पनियों को सरकारी रिफाइनरी से ही करवाना होगी।

बार-बार सडक़ों के उखडने, गड्डों से निजात दिलाने के भी प्रावधान किए गए हैं और सडकों के प्रोजेक्ट में अब वॉटर हार्वेस्टिंग और भू-जल संरक्षण के भी पर्याप्त प्रावधान अनिवार्य रूप से किए जाएंगे। इस बारे में एक मोबाइल एप भी बनाया गया है, उसके माध्यम से भी कहां-कहां सडक़ों के काम विभाग द्वारा किए जा रहे हैं उसकी जानकारी आमजन को भी उपलब्ध हो सकेगी।

नगर निगम, विकास प्राधिकरण सहित सभी सरकारी विभागों को पीडब्ल्यूडी के एसओआर के मुताबिक ही टेंडर जारी करना पड़ते हैं। क्योंकि, उसे ही एक तकनीकी दस्तावेज माना जाता है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस नए एसओआर का विमोचन भी किया, जिसमें जलवायु, भविष्य की आवश्यकताओं के साथ-साथ पर्यावरणीय संतुलन को भी साधने के प्रयास किए गए हैं।

IMG 20250413 WA0012

अब हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम द्वारा निर्मित डामर का ही इस्तेमाल अब सडक़ों की गुणवत्ता सुधारने के लिए किया गया है। ठेकेदार फर्मों को इन सरकारी रिफाइनरी से ही डामर खरीदना होगा। क्योंकि, अभी जो डामर इस्तेमाल किया जाता है उसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े होते हैं और पहली ही बारिश में सडकें उखड़ जाती है।