New Stoppage of 2 Trains : यशवंतपुर-जयपुर और उदयपुर सिटी-मैसूरु ट्रेनों का ठहराव नीमच में होगा!

नीमच स्टेशन पर इस प्रायोगिक ठहराव की शुरुआत सांसद सुधीर गुप्ता करेंगे!

1205

New Stoppage of 2 Trains : यशवंतपुर-जयपुर और उदयपुर सिटी-मैसूरु ट्रेनों का ठहराव नीमच में होगा!

Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनें 82653/82654 यशवंतपुर-जयपुर सुविधा साप्ताहिक एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 19667/19668 उदयपुर सिटी-मैसूरु हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए नीमच स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है। सांसद सुधीर गुप्ता की उपस्थिति में ट्रेनों के ठहराव का 30 जून से किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 82653 यशवंतपुर-जयपुर सुविधा साप्ताहिक एक्सप्रेस, यशवंतपुर से 29 जून से चलने वाली नीमच स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान (22.18/22.20, 30 जून, 2023 से प्रति शुक्रवार को) तथा गाड़ी संख्या 82654 जयपुर-यशवंतपुर सुविधा साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जुलाई से जयपुर से चलने वाली नीमच स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान (4.16/04.18 02 जुलाई, 2023 से प्रत्येक रविवार) होगा।

गाड़ी संख्या 19668 मैसूरु-उदयपुर सिटी हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस, मैसूरु से 29 जून से चलने वाली नीमच स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान (22.53/22.55 30 जून से प्रत्येक शुक्रवार को) तथा गाड़ी संख्या 19667 उदयपुर सिटी-मैसूरु हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी से 3 जुलाई से चलने वाली से चलने वाली नीमच स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान (00.18/00.20, 04 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार को) होगा।