New Train Between Bhopal-Rewa : भोपाल-रीवा के बीच सप्ताह में 2 दिन नई ट्रेन चलेगी, रेलवे ने शेड्यूल जारी किया!

जानिए, ये कब से शुरू होगी और किस दिन कहां से कब चलेगी!

106

New Train Between Bhopal-Rewa : भोपाल-रीवा के बीच सप्ताह में 2 दिन नई ट्रेन चलेगी, रेलवे ने शेड्यूल जारी किया!

Bhopal : भोपाल से रीवा के लिए एक नई ट्रेन शुरू होने की रेलवे ने तैयारी की है। यह ट्रेन 2 अगस्त से शुरू होगी। अभी यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को भोपाल से रवाना होगी। भोपाल से यह रात साढ़े 10 बजे रवाना होगी और सुबह 8.05 पर रीवा पहुंचेगी। इस नई ट्रेन से रीवा जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
भोपाल से रीवा के लिए चलने वाले इस नई ट्रेन का रेल मंत्रालय ने शेड्यूल जारी कर दिया। भोपाल से रीवा के बीच यह नई ट्रेन सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार, जबकि रीवा से भोपाल के लिए शनिवार और सोमवार को चलेगी। भोपाल से निर्धारित दिन रात साढ़े 10 बजे रवाना होकर रानीपति रेलवे स्टेशन, इटारसी, जबलपुर, सतना होते हुए सुबह 8.05 मिनट पर रीवा पहुंचेगी।

रीवा से भोपाल के लिए ट्रेन रात 11 बजे रवाना होगी। सतना, जबलपुर, इटारसी और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन होते हुए भोपाल मुख्य स्टेशन सुबह 9.15 मिनिट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन अभी सप्ताह में दो दिन चलेगी। भोपाल से रीवा के बीच 540 किलोमीटर का सफर करीब 10 घंटे में पूरा होगा।