New Trick of Fraud : हरिद्वार के पतंजलि योग पीठ में पैकेज बुकिंग के नाम पर 41,220 रुपए की धोखाधड़ी!

जानिए, कैसे ठगी हुई और एक टीचर को चपत लगाई!

1261

New Trick of Fraud : हरिद्वार के पतंजलि योग पीठ में पैकेज बुकिंग के नाम पर 41,220 रुपए की धोखाधड़ी!

Indore : पंतजलि के हरिद्वार स्थित योग पीठ में रुकने के लिए पैकेज बुकिंग के नाम पर एक टीचर को ठग ने 41220 की चपत लगा दी। टीचर ने जिस वेबसाइट के जरिए पतंजलि से संपर्क किया वो फर्जी साइट थी।

विज्ञान नगर में रहने वाले फरियादी मनीष पाटिल ने बताया कि वे प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने 20 जून को बहन व बेटी को हरिद्वार पंतजलि योग पीठ भेजने के लिए ऑनलाइन सर्च किया। पंतजलि की बेवसाइट से एक नम्बर 8910921616 मिला। इस पर सम्पर्क किया तो ठग ने स्वयं को डॉ नीरज बताया तथा वहां रूकने व योग के पैकेज के संबंध में जानकारी के लिए व्हाट्सएप पर पैकेज भेजे।

आवेदक ने डीपी व नम्बर की डिटेल देखी तो उसे सब सही लगा। तब आवेदक ने महर्षि कॉटेज पैकेज चुना गया। जिस पर बताया गया कि यह पैकेज आपको 7 दिन के लिए 41,220 रुपए में पड़ेगा मैं आपको व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेज रहा हूं। आप पेमेंट कर दीजिये मैं आपका पैकेज बुक कर दूंगा। पीडित ने कहा कि आज इनका रेलवे टिकिट कन्फर्म नहीं हो पाया है। टिकिट कन्फर्म होते ही आपसे सम्पर्क करूंगा।

उसके बाद उनके द्वारा 3 से 4 बार टिकिट बुकिंग के बारे में पूछा गया। 21 जून को पीडित ने रेलवे का टिकिट कन्फर्म कराया तथा डॉ नीरज से सम्पर्क किया, जिन्होंने पैकेज बुकिंग के लिए पेमेन्ट करने का बोला। इस पर पीडित द्वारा यूपीआई के माध्यम से कोटक महिन्द्रा बैंक से रुपए क्यूआर कोड पर भेज दिए। सामने से बुकिंग का कन्फर्मेशन लेटर भेजा गया जो बिल्कुल असली जैसा था।

कुछ देर बाद उसी नम्बर से फिर फोन आया तथा सिक्यूरिटी के 39,700 रुपए और मांगे गए तो पीडित को शक हुआ कि इस तरह सिक्यूरिटी के पैसे अलग से तो नहीं लिये जाते। तब उन्होंने फिर पंतजलि की बेवसाइट खोली और सम्पर्क किया जहां उन्होंने बताया कि पैकेज बुकिंग में डॉ नीरज नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं है और न आपकी यहां कोई बुकिंग हुई है। आपके साथ किसी ने फ्रॉड किया है।