New Uproar at Imambara : सांस्कृतिक आयोजनों के लिए सांस्कृतिक मंच इमामबाड़ा किराए से मांगेगा, मुस्लिम भी मंच बनाएंगे!

385

New Uproar at Imambara : सांस्कृतिक आयोजनों के लिए सांस्कृतिक मंच इमामबाड़ा किराए से मांगेगा, मुस्लिम भी मंच बनाएंगे!

देखिए VDO : दोनों सम्प्रदाय के मुखियाओं और SP ने क्या कहा!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : प्रशासन ने भले ही 20 अगस्त को इमामबाड़ा अपने कब्जे में लेकर राहत की सांस ली हो। लेकिन, ‘सांस्कृतिक धरोहर मंच’ के इमामबाड़ा किराए पर लेने की मांग ने प्रशासन के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी। मंच का कहना है कि 12 दिन के लिए गणेश स्थापना और 15 दिन नवरात्रि के लिए हमने इमामबाडा किराए पर लेने के लिए आवेदन दिया। इधर, प्रशासन ने शहर में माकूल व्यवस्था कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। वहीं भोजशाला में आज शुक्रवार की नमाज के बाद शहर काजी वकार सादिक ने पत्रकारों से चर्चा मे बताया है कि मुस्लिम समाज भी बहुत जल्द एक मंच बनाने वाले हैं। उस मंच का नाम ‘हिन्दू मुस्लिम कम्युनिटी बचाओ’ होगा और यह हर धर्म के लिए होगा।

दरअसल, 20 अगस्त को इमामबाडा को भारी पुलिस बल की उपस्थिति में प्रशासन ने उसका कब्जा पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा है। इसके बाद पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती की गई। आज ‘सांस्कृतिक धरोहर मंच’ ने प्रेसवार्ता कर यह दावा किया कि इमामबाडा अब शासन के कब्जे में है। इसलिए हम धार्मिक आयोजन करने के लिए इसे किराए पर लेने के लिए आवेदन करेंगे। यह चेतावनी भी दी गई कि अगर हमें नहीं मिलेगा, तो हम किसी अन्य समुदाय को भी नहीं लेने देंगे।

सांस्कृतिक आयोजनों के लिए इमामबाड़ा किराए से लेंगे : आशीष बसु

‘सांस्कृतिक धरोहर रक्षा मंच के संरक्षक आशीष बसु ने कहा कि हम भी दस्तावेज इकट्ठे कर रहे हैं, जो हिंदू समाज के पक्ष में बात रखेगा। गणेश जी की स्थापना के लिए 12 दिन और नवरात्रि के लिए हमने 15 दिन के लिए इमामबाड़ा किराए से मांगा है। जो किराया निर्धारित किया जाएगा, वो हम देंगे। हमको नहीं दिया, तो फिर किसी और संप्रदाय विशेष को, किसी जाति विशेष को वो नहीं मिलना चाहिए। इस विषय को लेकर हम कोर्ट में भी जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने आवेदन निरस्त किया या खारिज किया तो कोई दिक्कत नहीं। हमको भी तो लिखित में निरस्ती की सूचना देंगे। वो हमारा कोर्ट जाने का आधार रहेगा।

पुलिस की सुरक्षा पुख्ता, हर जगह हमारी नजर : एसपी धार

वही धार एसपी ने पत्रकारो से चर्चा मे कहा कि हमारे हर चौराहे जवान खड़े किए हैं। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है। हमने सुरक्षा के इंतजाम और बढ़ा दिए है। इंटेलिजेंस सिस्टम भी सक्रिय कर दिया। दो तीन दिन पहले इमामबाड़ा को कोर्ट के आदेश के तहत विभाग को सौंपा गया है। अब हम लोग एक्स्ट्रा विजिलेंट पर सक्रिय हैं। हमारी हर तरह नजर है। इंटेलीजेंस सिस्टम को काफी स्ट्रांग किया गया हैं। शहर के लोगों पर भी हमारी पैनी नजर है। सोशल मीडिया पर भी मुस्तैदी से पैनी नजर है।

उन्होंने कहा कि भोजशाला और इमामवाड़ा के आसपास शहर के हर चौराहे पर हर तरह से माकूल व्यवस्था लगाकर स्थिति पर नजर रखी है। सुरक्षा बल के अलावा एसटीएफ और एसएफ लगा है। ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की संख्या हमने बढ़ा दी है। पूरे शहर को सेक्टर में बांटा है। फूट पेट्रोलिंग भी हो रही है। हर सेंसिटिव रूट को चिन्हित किया गया है। हर सेंसिटिव स्थान पर पर्याप्त व्यवस्था लगाई गई है। पुलिस मुख्यालय ने पर्याप्त दिया है। इसके अलावा जो हमारा इंटेलीजेंट सिस्टम काफी स्ट्रांग किया है। कौन क्या बात कर रहा है, कहाँ जा रहा है, कहाँ बैठ रहा है सभी पर नजर है। जो विघ्नसंतोषी है और जो विपदा पैदा कर सकते हैं उनकी हम लोगों ने सूची भी बनाई है।

मुस्लिम समाज भी हिंदू-मुस्लिमों का मंच बनाएगा : शहर काजी

इधर शहर काजी वकार सादिक ने भोजशाला/कमाल मौलाना मस्जिद मे शुक्रवार की नमाज अदा करने के बाद कहा कि मुस्लिम समाज इमामबाड़े में अपने रीति रिवाज कई वर्षों से कर रहा है। मुस्लिम समाज भी एक मंच बनाने जा रहा है, जो ‘हिन्दू मुस्लिम कम्युनिटी बचाओ’ होगा और ये हर धर्म के लिए होगा। मामले को लेकर 1991 के स्पेशल प्रोविजन अधिनियम लागू होगा और कोर्ट ऑफ कंटेम्प्ट होगा।

उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से ये निवेदन करता हूँ की ये कोई हिंदू मुसलमान का प्रश्न नहीं है। पीडब्ल्यूडी बोलता है कि हमारा भवन है, जबकि मुस्लिम कम्युनिटी पिछले जब से इसका निर्माण हुआ, वहाँ ताजिया बना रही है, ताजिया रख रही है अपनी रीति रिवाज पूरे कर रही है। इस हिसाब से 1991 स्पेशल प्रोविजन एक्ट लगता है और सब पर लागू है। अगर इसमें किसी ने कोई आदेश दिया होगा तो यकीनन इसमें कोर्ट ऑफ कंटेम्प्ट होगा। एक मंच हम भी बनाने वाले हैं और वो मंच होगा ‘हिंदू मुस्लिम कम्युनिटी यूनिटी बचाओ मंच।’