New Varient of Corona: MP में कोरोना के नए वैरियंट का कोई भी मरीज नहीं, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर!

314
New Covid Cases
New Covid Cases

New Varient of Corona: MP में कोरोना के नए वैरियंट का कोई भी मरीज नहीं, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर!

भोपाल। देश के सात राज्यों में कोविड के नए वैरियंट ‘ केपी.1 केपी.2‘ के नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा कोविड के नए वैरियंट को लेकर अलर्ट मोड में आ गया हैं।

यह राहत की बात है कि अभी तक प्रदेश में कोविड के नए वैरियंट का कोई भी मरीज किसी भी जिले में अभी तक नहीं मिला हैं। इसके बावजूद भी नए वैरियंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा अभी से हाई अलर्ट मोड में है।

कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सर्दी- खांसी और जुखाम से पीड़ित व्यक्तियों को नए वैरियंट से बचाने के लिए अभी से कोविड की जांच कराने के लिए निर्देश कर दिया है। कोविड के सेंपलों की जांच नियमित तौर पर एम्स में जारी हैं। विभाग से जुड़े अधिकरियोें ने बताया कि अभी तक एम्स ने किसी भी मरीज में नए वैरियंट के होने की पुष्टि नहीं किया हैं।

*विदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी-*
कोविड 19 के पुराने अनुभवों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विदेशों से आने वाले नागरिकों की विशेष निगरानी रख रहा है। बाहर से आने वाले अगर किसी व्यक्ति में सर्दी- जुखाम के लक्षण है तो उनका सेंपल लिया जा रहा है। कोविड का लक्षण पाए जाने पर ऐसे व्यक्त्यिों का सेंपल स्वास्थ्य विभाग एयरपोर्ट पर ले रहा हैं।  जिससे समय रहते हुए नए वैरियंट के फैलने को रोका जा सकें। पड़ोसी राज्य राजस्थान और गुजरात में कोविड के नए वैरियंट के मरीज मिलने पर विभाग इन राज्यों से सटे हुए जिलों के स्थानीय स्वास्थ्य महकमें को निर्देश दिया है कि नए वैरियंट को लेकर विभाग के लोग सावधानी बरतना शुरू कर दें।

*संक्रमण से बचने के लिए मास्क का करें प्रयोग-*
अस्पताल और सफर में जाने वाले व्यक्तियों से स्वास्थ्य विभाग ने अनुरोध किया है कि कोविड के जो पुराने नियम से उसका आम लोग पालन करें। अस्पताल जा रहे है  तो मास्क लगाए जिससे संक्रमण से समय रहते हुए आसानी से बचा जा सकता है। खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए बाहर से आने पर सेनेटाइज का प्रयोग करें।

विभाग से जुड़े जानकारों ने बताया कि अभी तक केंद्र सरकार से कोविड को लेकर कोई दिशा- निर्देश नहीं आया है। एहतिहात के लिए कोविड के जो पुराने नियम हैं आम जनता को उसी का पालन करना होगा। सबसे अधिक राहत की बात यह है कि सात राज्यों में कोविड के नए वैरियंट के जो मरीज मिले हैं उनमें से कोई भी मरीज अभी तक अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ हैं।