New Kulgurus: MP के 2 विश्वविद्यालय में नए कुलगुरु नियुक्त

818

New Kulgurus: MP के 2 विश्वविद्यालय में नए कुलगुरु नियुक्त

भोपाल: राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगूभाई पटेल ने गुना में क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय और सागर के रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय में नए कुलगुरु की नियुक्ति की है।

सागर के रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय में डॉ विनोद कुमार मिश्रा प्रोफेसर जीएस कॉलेज आफ कामर्स एंड इकोनॉमिक्स जबलपुर को और क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना में डॉ किशन यादव प्रोफेसर एवं विभाग अध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग एवं शोध केंद्र बुंदेलखंड पीजी कॉलेज झांसी को कुलगुरु नियुक्त किया गया है।

दोनों स्थानों पर कुल गुरु की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 4 वर्ष की कालावधि या 70 वर्ष की आयु,जो भी पहले हो, के लिए की गई है।