New Zealand Beat India : IPL के शेर World Cup में ढेर

भारत की न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार के कारण

1019

Dubai : न्यूजीलैंड से खेले India के T20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड मैच में भारतीय टीम बुरी तरह हार गई। न्यूजीलैंड टीम ने भारत को 8 विकेट से मात दी। पाकिस्तान से 10 विकेट से हारने के बाद लगा था कि भारत की टीम ने कोई सबक सीखा होगा, पर ऐसा नहीं हुआ। भारत ने फिर कई ऐसी गलतियां की जो हार का कारण बनी। अब India के लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो चुके हैं। अंकों के कुछ पेचीदगी से कोई चमत्कार हो जाए तो बात अलग है। यही उम्मीद भारत को Semi Final में पहुंचा सकती है। लेकिन, ये गणित भी आसान नहीं लग रहा। इस मैच में कई खामियां ऐसी रहीं, जो सीधे-सीधे कप्तानी और टीम प्रबंधन के फैसलों पर उंगली उठाती है। भारतीय खिलाड़ियों में जीतने वाली जिजीविषा और बॉडी लैंग्वेज भी नजर नहीं आई।
World Cup (विश्व कप) से पहले बार-बार हुंकार भरी गई थी कि हमने टीम में उन गेंदबाजों को लिया है, जो IPL में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आए। एक-डेढ़ महीने से ये गेंदबाज लगातार UAE में खेल रहे हैं। लेकिन, उनसे जिस जलवे की उम्मीद थी, वो देखने को नहीं मिला। Team India ने छोटा स्कोर बनाया, लेकिन गेंदबाज भी कोई चुनौती नहीं दे सके। IPL में कई बार देखने को मिला कि गेंदबाजों ने कठिन परिस्थितियों में किफायती गेंदबाजी की और विकेट निकाले। लेकिन, जब न्यूजीलैंड बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले उनके ओपनर डेरिल मिचेल (49) ने दम दिखाया और फिर केन विलियमसन ने आसानी से टीम को जीत दिला दी। इस बीच जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके! जबकि, IPL में रंग में दिखाने वाले वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी कुछ खास नहीं कर सके।
वे कारण जो भारत की हार के कारण बने :

‘अनफिट’ ऑलराउंडर को मौका
ये समझ नहीं आ रहा कि हार्दिक पांड्या को लेकर टीम इंडिया के प्रबंधन, कप्तान विराट कोहली और मेंटोर एम एस धोनी की क्या मज़बूरी है। उनको बार-बार टीम में जगह दी जा रही है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही पांड्या ने कह दिया था कि वो गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं, फिर भी उनको खिलाया गया। अब नेट्स में थोड़ी बहुत गेंदबाजी करने के बाद उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उतार दिया। नतीजा ये हुआ कि पांड्या से सिर्फ 2 ओवर करवाए जा सके, जिसमें उन्होंने 17 रन दे दिए। बल्लेबाजी में उन्होंने 23 रन जरूर बनाए, पर एक खराब शॉट खेलकर सीधे हाथों में कैच थमा दिया।

ओपनर बदल दिए
ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने India को कई मैच जिताए। दबाव वाले मुकाबलों में भी इस सलामी बल्लेबाज ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन, उनको तीसरे नंबर पर खिसकाते हुए ईशान किशन और केएल राहुल को ओपनिंग करने मैदान में भेज दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि देखते-देखते दोनों ओपनर्स आउट हो गए। उसके बाद न्यूजीलैंड टीम ऐसी हावी हुई, कि रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली (Virat Kohli) भी 50 के स्कोर में लौट गए।

असली ट्रंप कार्ड बाहर
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को ‘ट्रंप कार्ड’ और ‘छुपा रूस्तम’ जैसे न जाने कितनी उपमाएं दी गई। लेकिन, न तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका X-Factor दिखा। बिना कोई विकेट लिए उन्होंने पाकिस्तान मैच में 33 रन दिए। उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैदान पर उतारा गया और इस बार उन्होंने 4 ओवर में 23 रन दिए और फिर कोई विकेट नहीं लिया। बाहर रविचंद्रन अश्विन के रूप में एक ऐसा स्पिनर है, जिसके नाम T20 क्रिकेट में 255 विकेट दर्ज हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन पहले भी कई बार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और दबाव वाले मैचों में खेलने का उनको अच्छा अनुभव  है। इसके अलावा वो बैटिंग करने में भी सक्षम हैं। लेकिन, उनको मौका नहीं दिया गया।                                                                      भारत की ये कैसी रणनीति

India की टीम जब बैटिंग कर रही थी, तब 6ठे ओवर से 17वें ओवर के बीच एक ऐसा दौर आया जब बाहर बैठे टीम के रणनीतिकार और पिच पर खेल रहे बल्लेबाज, सब शायद किसी और दुनिया में थे। इन ओवरों के बीच 71 गेंदों तक भारतीय टीम ने एक भी बाउंड्री नहीं लगी। न्यूजीलैंड के कप्तान ने अपने दोनों स्पिनर ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर को गेंदबाजी पर लगाया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने 8 ओवरों में कुल 32 रन दिए और इस दौरान भारतीय बल्लेबाज अगर एक-दो बाउंड्री जड़ते तो इन गेंदबाजों की लाइन खराब होती। न्यूजीलैंड की रणनीति पर भी झटका लगता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। Indian Batsman इक्का-दुक्का रन लेकर पारी को बढ़ाते रहे। नतीजे में India Team 20 ओवर में 110 रन ही बना सकी।