
Newly Decorated Historic Gulaab Chakkar में सजी यादगार महफिल-ए-गजल!
Ratlam : स्वर सिद्धि म्यूजिकल ग्रुप के बेनर तले जिले के ऐतिहासिक नवश्रृंगारीत गुलाब चक्कर परिसर में शनिवार की रात में सैकड़ों श्रोताओं की मौजूदगी में महफिल-ए-गजल का भव्य एवं यादगार आयोजन किया गया। सुर-साज और शायरी से सजी इस संगीतमय संध्या में श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम को सुनने के लिए शहर से बाहर के श्रोता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। जिससे आयोजन की लोकप्रियता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर कला एवं संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. वर्षा करंदीकर, श्रीमती सुनीता पाठक, आनंद त्रिलोकचंदानी एवं सज्जन लाल ब्रह्मभट को स्वरसिद्धि सम्मान से श्रीफल, पुष्पमाला, अभिनंदन-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के प्रायोजक एवं संयोजक भुवनेश पंडित, आनंद त्रिलोकचंदानी, सूरज बारवाल एवं सुनील निरंजनी रहें। महफिल में गजल फनकार भुवनेश पंडित, आनंद सेठ, शैलेन्द्र तिवारी, सूरज बारवाल, सुनील निरंजनी, कैलाश यादव, श्रीमती सुनीता नागदे, डॉ. महेश मौर्य, राकेश बोरिया एवं जलज शर्मा ने एक से बढ़कर एक गजलों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं से भरपूर वाह-वाही बटोरी।

इस अवसर पर पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी तथा ख्यातनाम सिंगर गिरीश शर्मा का अभिनन्दन किया गया। वहीं संगीत साधक विवेक शर्मा का जन्मदिन भी मंच से हर्षोल्लास एवं आत्मीयता के साथ मनाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम के दौरान प्रायोजक एवं संयोजक भुवनेश पंडित ने दर्शकों का अपार स्नेह देखकर आगामी दिनों में और भी बेहतर एवं भव्य आयोजनों की घोषणा की। समग्र रूप से यह आयोजन गजल प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय संध्या सिद्ध हुआ।

सिंगर सत्येन्द्र मूणत, सिंगर मनीष कोठारी, दलजीत सिंह संधू, सिंगर एवं समाजसेवी अजीत जैन, सिंगर दुर्गेश सुरोलिया, राजेन्द्र जगताप, डॉ माणक गोयल, शिव त्रिलोकचन्दानी, प्रदीप जैन, देवसर, श्रीमती शिल्पा जोशी, एडवोकेट हेमा निरंजनी एवं बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे। संगीत निशा का संचालन सुनील निरंजनी तथा राकेश बोरिया ने संपूर्ण तकनीकी पक्ष को कुशलतापूर्वक संचालित किया एवं आभार वरिष्ठ पत्रकार एवं सिंगर भुवनेश पंडित ने माना!





