
नवविवाहिता मासूम बेटी को लेकर चौथी मंजिल से कूदी, दोनों की मौत
भोपाल: राजधानी के निशातपुरा इलाके में देर रात एक नवविवाहिता अपनी 11 माह की बेटी को लेकर घर की चौंथी मंजिल से नीचे कूद गई। जिससे दोनों की अस्पताल में मौत हो गई।
घटना के समय महिला का पति रेस्टोरेंट में खाना लेने के लिए गया था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गौरी पति इमरत सिंह सिसौदिया (30) राजवंश कॉलोनी में रहती थी। जबकि उसका पति प्रायवेट का काम करता है। करीब तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। महिला का मायका टीलाजमालपुरा का है, और उसका पति मूल रूप से सीहोर का रहने वाला है। दोनों की 11 माह की एक बेटी भी है, जिसका नाम ओनी था।
गत बीती रात महिला का पति खाना लेने के लिए रेस्टोरेंट गया था। तभी महिला अपनी मल्टी की चौंथी मंजिल पर अपनी मासूम बेटी को लेकर पहुंची और छत से कूद गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकले और मां-बेटी को लेकर पीपुल्स अस्पताल पहुंचे। जहां पहले महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि कुछ देर बाद मासूम बेटी की भी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी का शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भेज दिया।
एसीपी करेंगे जांच, दामाद ने नहीं लगाए कोई आरोप
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चूंकि महिला नवविवाहिता है, इसलिए अब मामले की जांच एसीपी निशातपुरा करेंगे। हमीदिया अस्पताल में मां-बेटी का पीएम कराने के बाद उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। जहां मायके पक्ष ने महिला के पति पर किसी तरह के कोई आरोप नहीं लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





