Newlywed Couple Missing in Meghalaya : इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय गई नवदंपत्ति का पता लगाने सांसद भी पहुंचे, अभी पता नहीं चला!

591

Newlywed Couple Missing in Meghalaya : इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय गई नवदंपत्ति का पता लगाने सांसद भी पहुंचे, अभी पता नहीं चला!

हादसा या वारदात अभी खुलासा नहीं, परिजनों ने 5 लाख के इनाम का एलान किया!

Indore : हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए इंदौर के दंपति का पांचवे दिन भी पता नहीं चला। बुधवार दोपहर बारिश थमने के बाद खोज अभियान फिर शुरू हुआ। शिलांग के एसपी के नेतृत्व में बनी टीमें राजा और सोनम को खोज रही हैं। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी शिलांग पहुंचे और परिजनों के साथ मेघालय के डीजीपी से मुलाकात कर लापता दंपति का पता लगाने का अनुरोध किया।

बताया गया कि सोनम और राजा एक हजार सीढियां उतरकर खाई वाले हिस्से में घूमने गए थे, जो आदिवासी इलाका है। अब तक मिले सुरागों की कड़ियां हादसे के बजाए किसी वारदात की तरफ इशारा कर रही हैं। परिवार के लोगों ने दोनों का पता देने पर 5 लाख के इनाम की घोषणा की है। अभी तक हुई जांच से यह जानकारी सामने आई कि खाई वाले हिस्से में एक स्थानीय दुकान से उन्होंने काफी पी और केला खाया था। दुकानदार ने भी दोनों की पहचान की और बताया कि कुछ देर रुकने के बाद वे चले गए थे।

WhatsApp Image 2025 05 28 at 17.44.24

परिजनों के साथ सांसद डीजीपी से मिले

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने राजा के परिजनों के साथ मेघालय डीजीपी से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम भी इंदौर के दंपति को खोज रही है। शंकर लालवानी त्रिपुरा के दौरे पर थे, उन्हें घटना का पता चला तो वे बुधवार सुबह मेघालय पहुंचे। सांसद लालवानी ने डीजीपी से मुलाकात के बाद बताया कि खाई वाले हिस्से में आदिवासी रहते हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

उन्होंने कहा कि स्कूटर, बैग और उनकी नाश्ता करने की जगह काफी दूर-दूर है। उसकी कड़ियां जोड़कर दोनों के लापता होने की गुत्थी सुलझाई जा रही है। ये भी हो सकता है कि लौटते समय उनके साथ कोई घटना हुई। सांसद ने बताया कि राजा ने एक गाइड की मदद ली थी। उसकी मदद से ही वे होम स्टे तक गए थे। बाद में गाइड ने उन्हें आसपास के स्पाॅटों की जानकारी दी थी, लेकिन साथ नहीं गया। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है।

मुख्यमंत्री ने भी मेघालय के सीएम से बात की

इंदौर निवासी राजा और उनकी पत्नी के लापता होने के मामला मुख्यमंत्री मोहन यादव तक पहुंचा है। उन्होंने इस मामले में चिंता जताते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री काॅनराड संगमा से फोन पर चर्चा की थी। इसके बाद सर्चिंग आपरेशन में बुधवार से तेजी नजर आई।