Sad News: TV पत्रकारिता के यूपी के बड़े चेहरे कमाल खान नहीं रहे

629

लखनऊ। एनडीटीवी के executive editor मशहूर पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी स्थित आवास में आज सुबह उनका निधन हुआ। परिजन जब उन्हें अस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमल खान के असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गई है। मृत्यु से 13 घंटे पहले के कमाल खान की उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों पर वीडियो रिपोर्ट को शेयर करते हुए अमन शर्मा ने लिखा हैं, ‘द लीजेंड, कमाल खान की आखिरी पीटीसी – जिसके लिए वे मशहूर थे। ये कल की ही देर शाम की बात है। वो अब नहीं रहे। जीवन इतना चंचल है।’