Next Cabinet: अहिल्यामाता के 300 वें जयंती वर्ष में मंत्री परिषद की अगली बैठक 24 जनवरी को महेश्वर में- CM डॉ यादव

भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जापान , पार्टनर कंट्री , 27 जनवरी से 1 फरवरी तक डॉ यादव की जापान यात्रा

158

Next Cabinet: अहिल्यामाता के 300 वें जयंती वर्ष में मंत्री परिषद की अगली बैठक 24 जनवरी को महेश्वर में- CM डॉ यादव

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले कहा कि महारानी अहिल्या माता के 300 वें जयंती वर्ष में प्रवेश पर उनके सम्मान स्वरूप मंत्री परिषद की अगली बैठक 24 जनवरी को महेश्वर में होगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ज्ञान (गरीब-युवा-अन्नदाता और नारी शक्ति) पर ध्यान के ध्येय वाक्य के क्रियान्वयन के अंतर्गत प्रदेश में आरंभ स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि शीघ्र ही गरीब कल्याण मिशन का क्रियान्वयन भी प्रदेश में आरंभ होगा।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों और निवेश प्रोत्साहन की दिशा में अगली क्षेत्रीय इंडस्ट्रियल कांक्लेव शहडोल में होने जा रही है। प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए 24, 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जापान, पार्टनर कंट्री के रूप में सहभागी होगा।अतः 27 जनवरी से 1 फरवरी तक डॉ यादव की जापान यात्रा प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि 11 विभागों को, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले, अपनी निवेश नीतियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं, इसके अंतर्गत 21 निवेश नीतियों पर कार्य जारी है। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति के साथ ही मध्यम उद्यम, नवकरणीय ऊर्जा, खाद्य नागरिक आपूर्ति, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी, विमानन, वन नगरीय विकास एवं आवास, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, पर्यटन जल संसाधन विभाग से संबंधित नीतियों पर तैयारी समय रहते पूर्ण कर ली जाए ।इससे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के समय निवेश प्रस्तावों पर त्वरित रूप से निर्णय लेने में मदद मिलेगी।