NIA Raid in Bhopal and Badwani: खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ मामले में NIA का छापा
भोपाल: खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ मामले में आज National Investigating Agency NIA ने मध्य प्रदेश में भोपाल और बड़वानी में छापा मारा और सर्चिंग की। छापेमारी में NIA द्वारा गैंगस्टर और आतंकियों के बीच नेक्सस की पड़ताल की जा रही है।
पड़ताल के बाद भोपाल के खानू गांव इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की खबर आ रही है।
उधर बड़वानी के राजपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम में एक संदिग्ध से NIA की टीम ने पूछताछ की है। जिस व्यक्ति से पूछताछ की है उसका नाम दीपक पाटिल बताया जा रहा है।
बताया गया है कि दीपक का मोबाइल 2018 में चोरी हुआ था। NIA को हथियारों को लेकर इनपुट मिला था।
NIA द्वारा बड़वानी के उमर्टी में भी सर्चिंग की ख़बर आ रही है। उमर्टी अवैध हथियार का गढ़ माना जाता है।
विस्तृत समाचार की प्रतिक्षा है।