NIA Raid : देशभर में NIA के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी!

955

NIA Raid : देशभर में NIA के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी!

छापेमारी वाले 6 राज्यों में मध्यप्रदेश के कुछ ठिकाने!

New Delhi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद, नशीले पदार्थ तस्करों और गैंगस्टर मामलों से जुड़े 6 राज्यों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर्स और खालिस्तानी नेटवर्क पर दर्ज 5 मामलों में एजेंसी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। NIA की टीमें अलग-अलग 100 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। एजेंसी ने अपराधिक छवि वाले और खालिस्तानी टेरर लिंक वाले लोगों के घर पर रेड की है।
जानकारी मिली कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकवाद, नशीले पदार्थ तस्करों और गैंगस्टर लिंक से जुड़े मामलों में 6 राज्यों में छापेमारी कर रही है। जिन राज्यों में रेड हो रही उनमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश शामिल है। दिल्ली-NCR में NIA 32 जगह रेड कर रही है। पंजाब-चंडीगढ़ में भी 67 जगह पर NIA की सबसे बड़ी छापेमारी चल रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में 3 जगह छापे चल रहे हैं। ये छापे प्रतापगढ़, बरेली और लखीमपुर में जारी हैं। इसके अलावा राजस्थान और हरियाणा में 18 जगह केंद्रीय एजेंसी सर्च ऑपरेशन चला रही है। मध्य प्रदेश में भी 2 जगह NIA छापेमारी कर रही है।

1992 Batch IPS Officer Seeks VRS: वरिष्ठ IPS अधिकारी ने लिया

cd1f6df5 e594 4a42 bb51 061bc1b8cc44

पंजाब में 3 ठिकानों पर छापे
पंजाब के फिरोजपुर में भी 3 जगहों पर NIA की रेड जारी है। सीमावर्ती जिले में बुधवार सुबह नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रिकॉर्ड को खंगाल रही है। टीम ने मुदकी, तलवंडी और फिरोजपुर में तीन लोगों के घर पर छापेमारी की है। इसके अलावा बठिंडा में भी जिन घरों पर छापेमारी की गई है, वहां पर किसी को भी बाहर से अंदर और अंदर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।

IAS Officers Chhavi Ranjan in Trouble : ED को फिर 4 दिन की रिमांड मिली!