चंबल में भी पहुंची NIA की टीम, युवक से बैंक खातों में बड़े लेनदेन की कर रही जांच

591

चंबल में भी पहुंची NIA की टीम, युवक से बैंक खातों में बड़े लेनदेन की कर रही जांच

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले में NIA की टीम ने खरगोन पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की है। एंडोरी थाना क्षेत्र के चक शेरपुर गांव से जतिंदर नामक युवक को पकड़कर एंडोरी थाना में लाकर NIA द्वारा पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक जतिंदर के बैंक खातों की जांच की जा रही है। बैंक खातों में विदेशी मुद्रा का बड़ा लेनदेन होने के कारण पूछताछ करने पहुंची NIA की टीम पता लगा रही है कि जतिंदर के बैंक खातों में पैसा कहां से आया और क्यों आया। जतिंदर के पिता से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनका भतीजा विदेश में रहकर नौकरी करता है और वह जितेंद्र के खाते में खर्चे के लिए रुपये भेजता रहता है।

जतिंदर के खाते में लेनदेन की जांच NIA की टीम द्वारा की जा रही है। फिलहाल NIA की 3 सदस्य टीम जांच में जुटी हुई है। खातों में कितना और कैसा लेनदेन हुआ है इसका खुलासा तो NIA जांच के बाद ही हो सकेगा।
जतिंदर सिंह के पिता नरेंन्द्र सिंह प्राइवेट बस चालक के रूप में कार्य करते हैं।