Night Culture Implemented in State : 16 नगर निगमों और इंडस्ट्रियल एरिया में बाजार और बिजनेस सेंटर अब 24 घंटे खुले रहेंगे!

प्रदेश सरकार का फैसला, जल्द अधिसूचना जारी होगी, पर नशे का बाजार तय समय पर बंद होगा!

461

Night Culture Implemented in State : 16 नगर निगमों और इंडस्ट्रियल एरिया में बाजार और बिजनेस सेंटर अब 24 घंटे खुले रहेंगे!

Bhopal : इंदौर के एक इलाके के बाजार और रेस्टोरेंटों को चौबीसों घंटे खुला रहने की सुविधा है। शराब दुकानों, पब और बार को छोड़कर सभी व्यावसायिक संस्थान 24X7 खुले रहते हैं। अब ये सुविधा प्रदेश की 16 नगर निगमों और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में भी मिलेगी। यहां सभी मॉल, रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, मुख्य बाजार और बिजनेस सेंटर खुले रहेंगे। श्रम विभाग के प्रस्ताव पर राज्य सरकार की सहमति के बाद गुरुवार को आदेश भी जारी कर दिए गए।

इस व्यवस्था के प्रभावी होने के बाद मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला देश का 7वां राज्य बन गया, जहां 24 घंटे सातों दिन बाजार खुले रहेंगे। अभी तक यह सुविधा महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में ही उपलब्ध है। यहां मॉल, रेस्टारेंट, आईटी सेक्टर, मेन मार्केट, बिजनेस सेंटरों को खुले रहने की सुविधा है।

इंदौर के बीआरटीएस एरिया में यह सुविधा पहले से लागू है। अब पूरे इंदौर में इसे लागू किया जाएगा। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, छिंदवाड़ा, रतलाम, उज्जैन, सतना, सिंगरौली, कटनी, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, मुरैना में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया में पीथमपुर, मालनपुर, पीलूखेड़ी में भी यह व्यवस्था लागू होने वाली है।

WhatsApp Image 2024 06 14 at 8.13.51 AM

प्रदेश के श्रम विभाग के इस प्रस्ताव को तैयार किए जाने के बाद पहले भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किए जाने की तैयारी थी। लेकिन, बाद में इसे प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में लागू करने का प्रस्ताव दिया। श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने पिछले महीने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति ले ली। अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हो गई, तो सरकार ने इसे लागू करने का फैसला किया।

सरकार का फैसला लेने का आधार
इससे रोजगार बढ़ेगा, कारोबार बढ़ेगा और सरकार को भी इसका फायदा मिलेगा। 2023-24 में मध्यप्रदेश की जीएसटी ग्रोथ 30% रही है। उम्मीद है कि इस व्यवस्था के लागू होने से इसके और बढ़ने की संभावना है। कानून व्यवस्था के बेहतर होने से प्रदेश का माहौल भी 24 घंटे बाजार खुला रखने योग्य है। देर रात तक मॉल में जाकर खरीददारी करने और रेस्टोरेंट में खान पान करने वालों से 18% जीएसटी मिलने से सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।

WhatsApp Image 2024 06 14 at 8.12.32 AM

इस फैसले से सबसे बड़ी सुविधा यह होगी कि 24 घंटे बाजार खुले रहने और खरीददारी होने से व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी और पर्यटकों का आकर्षण भी देर रात के बाजार की तरफ बढ़ेगा। इससे कारोबारियों का कामकाज बढ़ेगा। होटल, रेस्टोरेंट, औद्योगिक इकाइयां और सर्विस सेक्टर से जुड़ी सेवाएं भी 24 घंटे उपलब्ध होंगी। रात का बाजार और अन्य सेवाएं खुली रहने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। लेकिन बार, पब, डिस्को क्लब, अहाते और मदिरा दुकानें, भांग संस्थान पहले के तय समय पर बंद होंगी।

इंदौर में करीब 2 साल पहले शहर के साढ़े 11 किमी लंबे बीआरटीएस और इसके दोनों ओर 100-100 मीटर क्षेत्र के बाजार 24 घंटे खुले रखने के लिए नाइट कल्चर की शुरुआत कर दी गई थी। इसमें बीआरटीएस कॉरिडोर के दोनों ओर सभी प्रकार के प्रतिष्ठान जैसे औद्योगिक, व्यावसायिक, कार्यालय, विभिन्न प्रकार की सेवाएं, शैक्षणिक, लॉजिस्टिक, खानपान के रेस्टोरेंट एवं होटल को पूरी रात खुलने की अनुमति है।

इन नियमों का पालन करना जरूरी होगा
24 घंटे कारोबार खुला रहने से 8 घंटे की तीन शिफ्ट में कारोबार किया जा सकेगा। किसी भी कर्मचारी से सप्ताह में 48 घंटे से ज्यादा काम लेने की अनुमति नहीं होगी। 8 घंटे के हिसाब से कर्मचारियों को वेतन एवं अन्य सुविधाएं देना होगी।