Night Culture : तीन लड़कियों ने एक लड़की को सड़क पर पीटा!

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई

1893

Night Culture : तीन लड़कियों ने एक लड़की को सड़क पर पीटा!

Indore : देर रात तक बाजार खुले रखने के नकारात्मक परिणाम सामने आने लगे। युवाओं के सिर पर नाइट कल्चर का खुमार चढ़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने असलियत सामने ला दी। वायरल हो रहे इस वीडियो में नशे धुत 3 लड़किया एक लड़की को एलआईजी चौराहे पर सड़क पर पटककर पीट रही हैं। उसे लात-घूंसों के साथ चप्पल से पीटा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक ये घटना दो दिन पुरानी और देर रात एक बजे की है।

सोमवार सुबह यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जो 4 नवम्बर की रात करीब 1 बजे एल.आई.जी चौराहे का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है नशे में धुत 4 लड़कियां किस तरह एक युवती की बेरहमी से पिटाई करती नजर आ रही हैं। इस पूरे मामले में पीड़ित युवती प्रिया वर्मा है, जो विधवा है और पेस्टीसाइड की एक दुकान पर सेल्स गर्ल है। पीड़ित युवती ने एलआईजी थाने में की अपनी शिकायत में बताया कि 4 नवंबर की रात करीब 1 बजे एलआईजी चौराहे की एक चाय की दुकान में वह अपने भाई के साथ चाय पीने गई थी। तभी वहां पहले से मौजूद तीन युवतियों मेघा, टीना और पूनम ने उसके साथ अज्ञात कारणों से उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी लड़कियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, एक लड़की शाजापुर की और दो थाना क्षेत्र के जनता क्वार्टर की ही हैं।

कई मामले सामने आए
गौरतलब है कि शहर में लगातार युवतियों के बीच आपसी विवाद के चलते मारपीट के वीडियो सामने आ रहे है। बीते कुछ महीनों पहले राजवाड़ा क्षेत्र में गाड़ी पार्किंग को लेकर 2 युवतियों ने एक युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। कुछ दिनों बाद 4 लड़कियों ने आपसी विवाद के कारण डोमिनोज में काम करने वाली अपनी ही सहेली की लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पिटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हाल ही में एक युवती का कार से निकलकर भागने का वीडियो भी सामने आया! बाद में इस युवती ने मीडिया के एक कैमरामैन को थप्पड़ मार दिया था।