नीमच पुलिस ने अपहरण और फिरौती मामले में 3 आरोपियों से 9 लाख नकदी , 8लाख की ज्वेलरी और कार बरामद की

1133

मंदसौर से डॉ . घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 
मंदसौर । समीपी नीमच जिले के जावद तहसील के मोरवन के व्यापारी के अपहरण और फिरौती मामले में
मंगलवार की शाम बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि पुलिस की गठित विशेष टीम को सफलता मिली है ,
फिरौती की लिये गयी रकम में से 9 लाख 40 हजार नकदी , आठ लाख रुपये मूल्य की गोल्ड ज्वेलरी और वारदात में उपयोग की गई हुंडई ग्रांड आई 10 कार बरामद किये हैं ।
तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है , तीन अन्य की तलाश जारी है ।

पुलिस कप्तान सूरज वर्मा ने घटना की जानकारी में बताया किप्राप्त आवेदन अनुसार 29 जून की शाम मोरवन के व्यापारी मनोज कसेरा ( 44 ) हमेशा की तरह मोटरसाइकिल से मोरवन डेम जलाशय क्षेत्र में घुमने गये । बाइक खड़ी कर पाल पर बैठे थे कि दो लड़के उम्र 30 – 35 के लगभग आयु वाले पास बैठ गए , तभी सफ़ेद रंग की हुंडई कार आकर रुकी , बैठे लड़के ने व्यापारी के सीने पर पिस्टल अड़ा दी और जबरन कार में बिठाया , कार में तीन अन्य लड़के भी सवार थे ।  आंखों में मिर्ची डालकर पट्टी बांध दी , 2 – 3 घंटे घुमाते रहे फिर कहीं कमरे में लेजाकर मारपीट भी की , सब मिलकर 1 करोड़ रुपये लाने की बात करने लगे ।
30 जून को सुबह घर पर मोबाइल से बात कर 1 करोड़ की डिमांड करने की कहा , उन्हें बताया कि छोटा व्यापार है इतनी रकम नहीं जुटाई जासकती तब कम करते 35 लाख रुपये तक माने , मोबाइल से घर से पुत्र गोलू कसेरा मार्फ़त खोर बालाजी मंदिर बुलाया  । 25 लाख नकद ओर 10 लाख रुपये मूल्य की पत्नी की सोना – चांदी की ज्वेलरी लेकर पहुंचा तब रकम व ज्वेलरी लेकर दो लड़के  अलग निकल गये ओर व्यापारी मनोज  पिता ओमप्रकाश कसेरा को केसुन्दा छोटी सादड़ी राजस्थान मार्ग पर छोड़ गये ।
व्यापारी मनोज कसेरा ने मित्र कैलाश सोनी को बुलवाया तब साथ आकर पुलिस में आवेदन दिया । इसके आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं 365 , 364 ( क ) , 342 , 323 , 120 B ,  506 में प्रकरण दर्ज़ किया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की

WhatsApp%20Image%202021 08 03%20at%2011.30.28%20PM

एसपी , एडीशनल एसपी  , एसडीओ पी ने विशेष बल गठित किया जिसमें
रविंद्र बोयट , राजेश सिंह चौहान ,  रामपाल सिंह राठौर , लक्ष्मण सिंह , प्रदीप शिंदे , सौरभ सेंगर , लक्ष्मी नारायण शर्मा सहित अन्य को पतारसी और विवेचना का जिम्मा दिया ।
टीम को मुखबिरी के माध्यम से सूचना मिली उसके पीछे काम किया तो तीन आरोपी पकड़े गए । सधन पूछताछ में वारदात स्वीकार की और तीन अन्य लोग और शामिल हैं बताया ।
जावद तहसील के सरवानिया महाराज पुलिस चौकी में गिरफ्तार आरोपी मानसिंह जाट ( 29)खोर जावद ,  विक्रम पुरोहित ( 31 ) घसुंडी नीमच केंट , सूरज सरगरा ( 23) केशरपुरा को लाया गया , आरोपियों के तीन अन्य की तलाश जारी है ।