Nisha Bangre Arrest : न्याय यात्रा पर भोपाल आई निशा बांगरे को गिरफ्तार किया!

बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पुलिस ने बदसलूकी की, कपड़े फाड़ दिए

810

Nisha Bangre Arrest : न्याय यात्रा पर भोपाल आई निशा बांगरे को गिरफ्तार किया!

Bhopal: छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर पदस्थ निशा बांगरे ने सरकार से मतभेदों के चलते अपने पद पर इस्तीफा दे दिया था। लेकिन, तक सरकार ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया है। अपना इस्तीफ़ा मंजूरी की मांग को लेकर बैतूल के आमला से पदयात्रा करके भोपाल आई निशा बांगरे के साथ भोपाल में पुलिस की बदसलूकी। उनके कपड़े फाड़े और गिरफ्तार कर लिया

डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा स्वीकार नहीं होने से नाराज पदयात्रा पर निकली निशा बांगरे की न्याय यात्रा सोमवार को कई किमी का सफर करके भोपाल पहुंची। भोपाल में पुलिस ने निशा बांगरे से जमकर बदसलूकी की। बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पुलिस ने रोका और उनके साथ बदतमीजी की। इस दौरान निशा के कपड़े फाड़े गए और उनके गले में बाबा साहब अम्बेडकर का फोटो भी फाड़ दिया गया।

WhatsApp Image 2023 10 09 at 14.22.47

निशा बांगरे का कहना है कि वे चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा भी दिया, लेकिन सरकार ने स्वीकार नहीं किया। उन पर दबाव डाला जा रहा है कि वह इस्तीफा वापस लें।

बैतूल से न्याय यात्रा लेकर निकली निशा बांगरे भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे से पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही थीं। पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। बाद में निशा को गिरफ्तार कर लिया। निशा ने कहा कि आखरी दम तक इंसाफ की लड़ाई लड़ती रहूंगी। उनका आंदोलन जारी रहेगा और वह किसी के सामने नहीं झुकेंगी।

धमकाने का आरोप लगाया

न्याय पदयात्रा पर भोपाल आई निशा बांगरे ने इस यात्रा को बंद करने के लिए धमकी दिए जाने का आरोप लगाया। सारनी में निशा बांगरे ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि ‘मुझे और मेरे साथियों को लगातार धमकी मिल रही है। कहा जा रहा कि इस न्याय यात्रा को रोक दें। इटारसी और होशंगाबाद से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। साथियों को यह धमकी दी जा रही है कि इस यात्रा को बंद कर दीजिए नहीं तो क्या पता राजनीति में कब आपके या आपके ऊपर गोली चल जाए या फिर कोई ट्रक-डंपर आपको कुचल दे।