निशा बांगरे ने कांग्रेस तो ज्वाइन कर ली लेकिन कमलनाथ की घोषणा चुनाव नहीं लड़ेंगी

822

निशा बांगरे ने कांग्रेस तो ज्वाइन कर ली लेकिन कमलनाथ की घोषणा चुनाव नहीं लड़ेंगी

भोपाल: पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने आज छिंदवाड़ा में कमलनाथ की मौजूदगी में बड़ी सभा में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। लेकिन इसी सभा में कमलनाथ ने घोषणा की कि उन्हें इस विधानसभा चुनाव में नहीं उतारा जा रहा है।

कमलनाथ ने पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को लेकर कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ रही हैं। कमलनाथ छिंदवाड़ा में नामांकन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। मंच पर निशा बांगरे भी मौजूद थीं। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि आप उदाहरण बनेंगी, आप चुनाव नहीं लड़ रही, कोई बात नहीं। आपकी सेवाओं की आवश्यकता प्रदेश में है।