Nitish’s New Action : नीतीश कुमार मंत्री के पिता को श्रद्धांजलि देने गए, वहां भी की अजीब हरकत! 

देखिए, इस नई घटना पर 'एक्स' पर टिप्पणी!  

831

Nitish’s New Action : नीतीश कुमार मंत्री के पिता को श्रद्धांजलि देने गए, वहां भी की अजीब हरकत! 

Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लाइम लाइट में हैं। लगता है उनकी गंभीरता को किसी की नजर लग गई। वे अब पहले जैसे नहीं रहे। यहां तक कि उनके हाव-भाव भी बदल गए। पहले वे कम बोलते थे तो गंभीरता बनी रहती थी। अब ज्यादा बोलने लगे हैं। नीतीश कुमार आजकल हरकतें भी अजीब सी करने लगे। मंगलवार को सदन में उन्होंने आपत्तिजनक बयान दे दिया। विपक्ष ने जब इस पर हंगामा मचाया तो नीतीश को अपनी भूल का एहसास हुआ। उन्होंने न सिर्फ सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, बल्कि खुद की निंदा भी की।

बुधवार को सदन में एक दिन पहले दिए आपत्तिजनक भाषण पर माफी मांगने के बाद नीतीश कुमार प्रदेश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि देने उनके घर गए। उन्होंने मृतक पिता के फोटो के सामने रखे फूल उठाकर अशोक चौधरी पर डाल दिए। इस घटना का वायरल वीडियो शेयर करते हुए BJP ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर भी नीतीश कुमार की इस हरकत पर कई टिप्पणियां दिखाई दी।

नीतीश कुमार ने विधान मंडल में जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जो आपत्तिजनक बयान दिया, उसे लेकर उनकी जबरदस्त आलोचना हुई। इसके बाद नीतीश कुमार ने माफ़ी मांगकर विवाद शांत किया। महिलाओं को लेकर वे पहले भी ऐसी बयानबाजी कर चुके हैं। उन्होंने पहले जीविका दीदियों की बैठक में भी ऐसी ही बात की थी, जिसका मुखर रूप सदन में दिए उनके नए बयान में दिखा।

 

नीतीश कुमार पर गांजा पीने का आरोप

भाजपा की महिला विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्हें इलाज की जरूरत है। भागीरथी देवी ने कहा कि मैं जब सत्ता पक्ष में थी, तब विधानसभा में बैठी थी। विधानसभा के अंदर एक छोटा सा रूम है। उसमें से जब नीतीश कुमार निकले तो गांजा महक रहा था।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब गांजा पीते हैं, तब ही भाषण देते हैं, नहीं तो वह भाषण नहीं दे पाते। भागीरथी देवी ने कहा कि हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया था। लेकिन, उन्होंने अब सदन में गंदा काम किया। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। हम लोग इस मामले को गांव-गांव की महिलाओं के बीच ले जाएंगे।