
Nizamuddin station :पानी पर घमासान, अब रेलवे ने कंपनी पर ठोका ₹5 लाख का जुर्माना, देखें वायरल Video
दो पक्षों ने एक दूसरे पर बेल्ट, लात -घूसों से हमला कर दिया
नई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में तैनात आईआरसीटीसी के कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बेल्ट, लात -घूसों से हमला कर दिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। . सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि खजुराहो वंदे भारत ट्रेन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगी हुई है। ट्रेन में पानी का बोतल भरा जा रहा है। इसी दौरान आईआरसीटीसी के दो कर्मचारी आपस में बहस करने लगते हैं। इस दौरान एक युवक पास रखा डस्टबिन उठाकर दूसरे युवक को मारता है।बताया जा रहा है कि यह विवाद महज पानी का डिब्बा ट्रेन के अंदर रखने को लेकर शुरू हुआ था. लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया.
घटना खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस में गुरुवार को हुई थी. ट्रेन के दो पैंट्री स्टाफ के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर गाली-गलौज और उसके बाद मारपीट. हालांकि, दोनों पक्षों ने बाद में आपसी सहमति से लिखित रूप में मामला सुलझा लिया था. लेकिन वीडियो वायरल होते ही मामला फिर तूल पकड़ गया.
रेलवे पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि झगड़ा प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर हुआ था. पुलिस के अनुसार, यह घटना भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 194(2) के तहत अपराध की श्रेणी में आती है. इसी आधार पर हजरत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन थाने में FIR संख्या 74/25 दर्ज की गई है.
इस घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे ने उस कंपनी एक्सप्रेस फूड सर्विसेज पर ₹5 लाख का जुर्माना लगाया है, जिसके अधीन ये पैंट्री वेंडर काम करते थे. साथ ही कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर कई यात्री मौजूद थे और दोनों स्टाफ के बीच की मारपीट कुछ मिनटों तक जारी रही. यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह देशभर में चर्चा का विषय बन गया.
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता या सुरक्षा उल्लंघन की जानकारी तुरंत स्टेशन अधिकारियों या हेल्पलाइन पर दें ताकि कार्रवाई समय पर हो सके.





