Garib Rath Express Catches Fire: लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, भयावह Video आया सामने !

435

Garib Rath Express Catches Fire: लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, भयावह Video आया सामने !

पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास गरीब रथ एक्सप्रेस में आग लगी। ट्रेन लुधियाना से दिल्ली आ रही थी। तभी एक कोच में आग की लपटें निकलने लगीं। आग पर काबू पा लिया गया। एक महिला घायल हुई है।

चंडीगढ़: पंजाब के सिरहिंद से शनिवार सुबह बड़ी खबर आई. अमृतसर से साहर्सा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में सिरहिंद रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई. आग अंबाला से सिर्फ आधा किलोमीटर पहले लगी और ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया जब एक डिब्बे से धुआं उठता देखा गया. फायरब्रिगेड ने तुरंत आग को काबू में कर लि । जहां सरहिंद स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में आग लग गई। बताया जा रहा है कि सरहिंद रेलवे स्टेशन को पार करते ही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। ट्रेन में सवाल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान कुछ लोगों तुरंत अलार्म चेन खींची और ट्रेन को रोका गया। रेलवे स्टाफ और लोको पायलट ने फौरन राहत कार्य शुरू किया, जबकि अन्य बोगियों के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Garib Rath Express catches fire

रेलवे से मिला जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि कंप्रेसर फटने के बाद ये हादसा हुआ है। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

https://www.facebook.com/share/v/1N8yxQydJ6/

वहीं सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ट्रेन के एक डिब्बे से धुआं निकलने पर ट्रेन को रोक दिया गया

 

 

। आग ट्रेन के 3 डिब्बों में फैल गई। यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया।

 

रेल मंत्रालाय ने दी ये जानकारी
रेल मंत्रालय ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के सरहिंद स्टेशन पर आज सुबह ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा के एक डिब्बे में आग लग गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग बुझा दी गई है। घटना की जांच के आदेश दें दिए गए हैं। वहीं सरहिंद जीआरपी एसएचओ रतन लाल ने बताया कि जैसे ही ट्रेन के एक डिब्बे से धुआं निकलता देखा गया, ट्रेन रोक दी गई और कोई हताहत नहीं हुआ। यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

Nizamuddin station :पानी पर घमासान, अब रेलवे ने कंपनी पर ठोका ₹5 लाख का जुर्माना, देखें वायरल Video