

No Coach Guidance Board on Platform : प्लेटफार्म पर नहीं है कोच गाइडेंस बोर्ड, यात्रियों को होती है परेशानी, बनी रहती हैं ट्रेन छूटने की आशंका!
झाबुआ : उत्सव सोनी की रिपोर्ट
Jhabua : रतलाम गोधरा रेलखंड पर स्थित झाबुआ जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन बामनिया में कोच गाइडेंस बोर्ड नहीं है जिससे आरक्षित एवं सामान्य दोनों श्रेणी के यात्रियों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। यात्रियों को ट्रेन में कोच की स्थिति पता नहीं चल पाता हैं और ट्रेन आने पर यात्रियों को दौड़भाग करना पड़ती है ऐसे में महिलाओं, बच्चो और बुजुर्गो को बहुत परेशान होना पड़ता है और कई बार ट्रेन तक छूटने का डर बना रहता हैं!
बामनिया रेल स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों में जम्मूतवी, अवंतिका, अवध एवं देहरादून एक्सप्रेस ट्रेनों का मुख्य रूप से स्टापेज हैं जिनमें आरक्षित एवं सामान्य कोच के स्थान प्रति-दिन परिवर्तित होते रहते हैं, इन ट्रेनों में आरक्षित एवं सामान्य टिकिट के साथ रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को वांछित कोच का पता ही नहीं चल पाता है और ट्रेन आने पर प्लेटफार्म पर अपने कोच तक पहुंचने में मशक्कत का सामना करना पड़ता हैं और आरक्षित टिकिट वाले यात्रियों को अपने वांछित कोच के स्थान का पता ही नहीं चल पाता हैं।
क्या कहते हैं!
आरक्षित के साथ सामान्य श्रेणी के यात्रियों को ट्रेन आने पर कोच के लिए भाग-दोड़ करते देखा जा सकता है, यहां कोच गाइडेंस बोर्ड जल्द लगाना चाहिए!
स्वप्निल वागरेचा, व्यवसायी
बामनिया रेल स्टेशन पर पेटलावद एवं थांदला सहित राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र के रहवासियों रेल सुविधा के लिए आते है, आरक्षण टिकिट के साथ भी यहां से यात्रा करते है, स्टेशन पर कोच संकेतक बोर्ड लगाया जाना अति आवश्यक हैं!
अजय सिंह सिसोदिया, सामाजिक कार्यकर्त्ता!
जल्द होंगे प्रयास!
मंडल के कुछ रेल स्टेशनों पर कोच गाइडेंस बोर्ड हाल ही में लगाए गए है, बामनिया रेल स्टेशन पर भी इसकी महत्ती दरकार हैं इस संदर्भ में शीध्र ही प्रक्रिया की जाएगी!
खेमराज मीणा, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल!