No Emergency Brake in Toy Train : नेहरू पार्क की टॉय ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक नहीं!

दोनों पटरियां में दूरी भी असामान्य, ठीक से कसी हुई भी नहीं!

454

No Emergency Brake in Toy Train : नेहरू पार्क की टॉय ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक नहीं!

Indore : नेहरू पार्क में करीब 50 लाख रुपए खर्च करके शुरू की गई टॉय ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक ही नहीं है। इसलिए इसका सफर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। हाल ही में ऐसा ही एक एक्सीडेंट होते-होते बचा है। इसके बाद ही यह मामला सामने आया। इससे नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी और इंजीनियरों की लापरवाही सामने आई।

नेहरू पार्क में करीब 10 साल बाद बच्चों के लिए टॉय ट्रेन फिर शुरू की गई। नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी ने इसे शुरू करने के लिए 50 लाख रुपए से अधिक खर्च कर जोधपुर की कंपनी को इसके संचालन का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। ट्रेन का रन शुरू ही हुआ है कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही सामने आने लगी।

WhatsApp Image 2023 06 30 at 8.06.53 AM 1

पहले ही रन के दौरान सामने आया कि ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक नहीं है। इससे अचानक पटरी पर किसी के सामने आने की स्थिति में ट्रेन को रोक पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने भी आ चुका है, जब ट्रेन के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए एक्सीडेंट होने से रोक दिया।

एक नट बोल्ट से कसी पटरियां
ट्रेन के रन के दौरान यह भी देखा गया कि ट्रेन के पहिये और पटरियों में कहीं दूरी अधिक है, तो कहीं कम। अर्थात ट्रेन एक तरह से लहराते हुए दौड़ रही है। यह भी देखा गया कि बहुत ही साधारण माइल्ड स्टील के नट-बोल्ट से पटरियां कसी हुई हैं। तकनीकी विशेषज्ञों के मुताबिक ज्यादा वाइब्रेट होने की स्थिति में नट-बोल्ट टूट या खुल भी सकते हैं।