

No Film Shooting in 2 Countries : किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग अब तुर्किए और अजरजैबान में नहीं होगी, FWICE ने घोषणा की!
Mumbai : पहलगाम आतंकी हिंसा के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव का असर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी देखने को मिला। भारत ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों के हिंदी फिल्मों में काम करने पर रोक लगा दी। इन कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और गानों को बैन कर दिया गया। हिंदी सिनेमा के कई कलाकारों ने पाक फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स को भी उनके बेतुक बयानों की वजह से खरी-खोटी सुनाई।
इन सबसे बड़ा फैसला यह किया गया कि पाकिस्तान के बाद तुर्किए और अजरबैजान जैसे देशों के बहिष्कार का भी एलान किया गया। ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ (FWICE) के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने यह एलान किया।
कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव देखने को मिला। सीजफायर के बाद ये जानकारी सामने आई थी कि तुर्किए दुश्मन देश की सहायता कर रहा था। इसके बाद भारत सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए तुर्किए से व्यापार पर पाबंदी लगा दी। तुर्किए के बायकॉट के बीच अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से तुर्किए भारतीय सिनेमा की फिल्मों की शूटिंग के लिए हॉटस्पॉट हब रहा है। कश्मीर की तरह ये देश भी फिल्ममेकर्स के लिए पसंदीदा लोकेशन बन गया था।
उन्होंने बताया कि ताजा हालात को देखते हुए अब किसी भी भारतीय फिल्म की शूटिंग तु्र्किए और अजरबैजान में नहीं होगी। न कोई फिल्ममेकर, न कोई सेलेब्स, टैकनीशियन और प्रोड्यूसर इन देशों में फिल्म मेकिंग के लिए नहीं जाएगा। निश्चित रूप से इससे तुर्किए को बड़ा नुकसान होगा।
तुर्किए में फिल्माई गई फिल्मों का जिक्र किया जाए तो अतीत में तुर्किए में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई। इनमें से कुछ चर्चित फिल्में हैं
– दिल धड़कने दो
– एक था टाइगर
– टाइगर 3
– रेस 2
– मिशन इस्तांबुल
इस तरह की कई फिल्मों की शूटिंग तुर्किए में का जा चुकी है। लेकिन, अब ऐसा होना मुश्किल होगा। क्योंकि, तुर्किए ने दुश्मन देश के साथ हाथ मिलाया, जो भारत का टूरिस्ट और फ़िल्म संगठन स्वीकार नहीं कर रहा।