No FIR for Dog Theft : श्वान चुराया, 10 हज़ार मांगे, पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी!

पुताई वाले की नामजद शिकायत करने वाले श्वान मालिक को थाने से भगाया!

742

No FIR for Dog Theft : श्वान चुराया, 10 हज़ार मांगे, पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी!

Indore : बंगाली चौराहा के नजदीक की ब्रजेश्वरी एनेक्स कॉलोनी से लेब्राडोर प्रजाति का श्वान जनवरी माह में उसी घर में पुताई करने वाले सोनू गायकवाड़ ने चुराया था। एक माह बाद पड़ोसियों को पता चला कि उस श्वान की चोरी उनके यहां पुताई करने वाले सोनू गायकवाड़ ने ही की है, मालिक ने उससे श्वान लौटने को कहा! सोनू ने उनसे इसके बदले 10 हजार रु की मांग की।

बहुत बार विनती करने पर भी उसने श्वान वापस नहीं किया। रविवार दोपहर श्वान चोर सोनू और उसके तीन साथी ऑटो से आए और बहुत बुरी स्थिति में श्वान को छोड़कर भाग गए। जब श्वान मालिक ने इस घटना की रिपोर्ट तिलक नगर थाने में करना चाही, तो उन्हें थाने से भगा दिया गया। न तो श्वान चोरी की शिकायत लिखी गई और न उनसे आवेदन ही लिया गया। जबकि, यह कृत्य चोरी एवं पशु क्रूरता अपराध की श्रेणी में आता है।

पशु प्रेमी और ऐसे मामलों में पहल करने वाली प्रियांशु जैन ने बताया कि तिलक नगर थाने में कभी भी पशु क्रूरता के मामलों में कार्यवाही नहीं की जाती और न पशु प्रेमियों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता है। अब वे इस मामले की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री, गृह मंत्री पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर को गई है।

तिलक नगर थाने की इसके अलावा भी लापरवाहियां सामने आई हैं। यहां के पुलिस कर्मी अक्सर शिकायतकर्ता और आरोपी से मिलकर जोड़तोड़ भी करते रहते हैं। ये जानकारी ऊपर के अधिकारियों को होने के बावजूद अभी तक उच्च अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की! शिकायत करने के साथ अकसर दुर्व्यवहार भी किया जाता है!