No Fire Safety in Restaurant : रेस्टोरेंट की अग्नि सुरक्षा की जांच, 3 होटल, रेस्त्रां और बार सील!
Indore : जन सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वाले व्यापारिक संस्थानों पर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर मंगलवार को
कार्रवाई की गई। विजय नगर चौराहे के पास मंगल सिटी मॉल का एसडीम (मल्हारगंज) ओम नारायण सिंह बड़कुल, तहसीलदार मल्हारगंज शैवाल सिंह, नायब तहसीलदार ओमकार मनाग्रे, थाना प्रभारी विजयनगर सीबी सिंह, नगर निगम भवन अधिकारी डीएस गुड़िया, फायर ऑफिसर नगर निगम विनोद मिश्रा तहसील मल्हारगंज की राजस्व टीम, नगर निगम की टीम ने किया। मौके पर बिना भवन अनुज्ञा एवं फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल व अन्य मानकों का पालन नहीं करने से स्काई हाउस बार रेस्टोरेंट एवं म्युनिसिपल लाउंज बार रेस्टोरेंट संचालित होना पाया गया। जिन्हें मौके पर नियम विरुद्ध संचालित होने से सील किया गया।
रविवार को विजय नगर क्षेत्र के एक रूफ टॉप रेस्टोरेंट में आग लगने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर की सभी होटलों में अग्नि सुरक्षा की जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए।
आग की घटना के बाद शहर के दूसरे होटल, पब और रेस्तरां की जांच शुरू हो गई। मंगलवार को शहर के तीन होटल, रेस्तरां सील कर दिए गए। क्योकि, उनमें फायर सेफ्टी व्यवस्था का अभाव था।
एसडीएम कल्याणी पांडे ने क्षेत्र में कार्यवाही की
मंगलवार को एसडीएम अपनी टीम के साथ कैलोद करताल स्थित होटल राॅयल इम्पोरिया पहुंची। यहां अग्नि सुरक्षा के इंतजाम अधूरे थे।एसडीएम ने होटल को सील कर दिया। होटल में जो मेहमान थे, उन्हें भी होटल से चेक आउट करना पड़ा। वहीं एसडीएम ने अपने क्षेत्र में चार तालाब और मंदिरों के अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार पटवारी के साथ दौरा किया जिसमें तालाबों के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाकर तालाब को अतिक्रमण से मुक्त करवाना इसके साथ ही मंदिरों की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण के साथ लीज की जमीनों को मुक्त करवाने जैसे कार्यों के लिए लगातार एसडीएम द्वारा दौरे किए जा रहे हैं।
एसडीएम बड़कुल ने बार सील किया
इसके बाद टीम मंगल सिटी माॅल पहुंची। यहां स्काय हाउस बार और म्यूनिसिपल लाउंज बार रेस्टोरेंट सील कर दिया। जांच के दौरान एसडीएम बडकुल पुलिस विभाग, नगर नगम के अफसरो के साथ पहुंचे थे। आने वाले दिनों में शहर के अन्य रेस्तरां व होटलों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है।
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बिल्डिंगों का दौरा किया
शहर में अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये सुरक्षा उपायों को मजबूत बनाने एसडीएम कार्रवाई कर रहे हैं अपने-अपने क्षेत्र में स्थित जी प्लस 3 बिल्डिंगों का दौरा किया जा रहा है एसडीएम धनगर अपने क्षेत्र में कमर्शियल दुकानों और बिल्डिंगों की जांच की उन्होंने अपने क्षेत्र में स्थित सभी बड़ी बिल्डिंगों का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने न केवल फायर सैफ्टी अलार्म, उपकरण और आगजनी की घटना के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों को चलाकर देखा, बल्कि प्रवेश व निगम द्वार की भी जांच की।
बगैर अनुमति छतों पर रेस्तरां
शहर के ज्यादातर व्यावसायिक बिल्डिंगों की छतों पर बगैर अनुमति के होटल, पब और रेस्तरां संचालित हो रहे है। इसके लिए अवैध निर्माण भी किए गए है। कुछ छतों पर खेल गतिविधियों के लिए टर्फ विकेट भी बनाए गए। एक रेस्तरां में आग लगने के बाद अब छतों पर हुए निर्माणों की जांच शुरू हो गई है। वीकेंड पर यहां काफी भीड़ भी जुटती है, लेकिन फायर सेफ्टी का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।