तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का 6 साल से प्रमोशन नहीं, अपनी मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रियों से मिले

1515

Bhopal: मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के बैनर तले तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मिलकर प्रमोशन की मांग की। कहा कि 6 साल से प्रमोशन रूका है। प्रमोशन और भर्ती नियमों में संशोधन कर प्रमोशन दिया जाए।

इस मुद्दे पर तहसीलदार शनिवार को भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से भी मिलें। उन्हें भी ज्ञापन सौंपे गए।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, अविनाश मिश्रा, आकाश श्रीवास्तव, गुलाबसिंह बघेल समेत कई तहसीलदार-नायब तहसीलदारों ने उन्हें उच्चतम पद का प्रभार देने की मांग की। कहा कि वर्ष 2016 से प्रमोशन नहीं हो रहा है। इस पर जल्द ठोस निर्णय लिया जाए। ताकि, उनके प्रमोशन का रास्ता साफ हो सके।

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि मध्यप्रदेश को छोड़ अन्य सभी राज्यों में पदोन्नतियां हो रही हैं। प्रदेश में लंबे समय से मांग उठा रहे हैं, पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। इससे तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का मनोबल गिर रहा है।

पुलिस विभाग की तर्ज पर नियुक्त करें

तहसीलदारों का कहना है कि पुलिस विभाग की तर्ज पर राजस्व विभाग के अधिकारियों, नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार को भी उच्चतम पद पर कार्यवाहक के रूप में भी नियुक्त किया जा सकता है।