No Promotion: 2010 बैच के कुछ IPS अफसरों पर इस साल भी पदोन्नति का संकट,DIG के केवल 5 पद होंगे खाली, पात्र है 18

370
IPS Reshuffle

No Promotion: 2010 बैच के कुछ IPS अफसरों पर इस साल भी पदोन्नति का संकट,DIG के केवल 5 पद होंगे खाली, पात्र है 18

 

भोपाल:नए साल में वर्ष 2010 और 2011 के कई IPS अफसरों को पदोन्नति नहीं मिल सकेगी। दरअसल एक जनवरी को DIG से IG बनने वाले अफसरों की संख्या कम हैं और केंद्र डीआईजी के अतिरिक्त पदों के लिए मंजूरी देने को तैयार नहीं हैं, ऐसे में करीब एक दर्जन अफसर इस साल पदोन्नति नहीं पा सकेंगे। इसमें ने कुछ अफसर को सेवा के 16 साल पूरे होने पर भी डीआईजी नहीं बन सकेंगे। वे दूसरे साल भी पदोन्नति की वैटिंग में ही रहेंगे।

पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव भेजा था कि वर्ष 2010 के 11 अफसर और वर्ष 2011 के सात अफसरों को एक जनवरी को डीआईजी के पद पर पदोन्नति दी जाए। प्रदेश पुलिस में डीआईजी के इतने पद ही खाली नहीं हो रहे, जितने अफसर इस पद पर पदोन्नति के पात्र हो चुके हैं। इन सभी को 14 साल की नौकरी के बाद डीआईजी के लिए पदोन्नति मिलती है। वर्ष 2010 बैच के अफसर 1 जनवरी 2024 को ही पदोन्नति के पात्र हो गए थे, इनमें से कुछ अफसरों को तब पदोन्नति मिल गई थी, लेकिन डीआईजी के पद खाली नहीं होने के कारण 11 अफसरों को पदोन्नति नहीं मिल सकी थी। एक जनवरी को वर्ष 2007 बैच के अफसर डीआईजी से आईजी के पद पर पदोन्नत होंगे। इस बैच में सिर्फ पांच अफसर हैं जो आईजी बनेंगे। इसके चलते डीआईजी के सिर्फ पांच पद ही खाली होंगे।

इस बार भी यही समस्या सामने खड़ी हो गई है। पद कम है और पात्र अफसरों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है। यदि सिर्फ खाली पदों पर ही पदोन्नति मिली तो सिर्फ 5 अफसर ही डीआईजी बन सकेंगे। केंद्र ने यदि ज्यादा पद नहीं दिए तो इस बैच के 6 अफसरों के साथ ही वर्ष 2011 बैच के 7 अफसरों इस साल डीआईजी नहीं बन सकेंगे।

आईजी नियत समय पर बन सकेंगे

डीआईजी समय पर नहीं बनने के चलते किसी भी अफसर को ऐसा कोई नुकसान नहीं होगा। भारतीय पुलिस सेवा में 18 साल की नौकरी पर आईजी के लिए पदोन्नति मिल जाती है। ऐसे में भले ही ये अफसर 15 या 16 साल की नौकरी में डीआईजी बने, लेकिन आईजी ये सभी 18 साल की सेवा में बन सकते हैं। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से अधिकांश अफसरों को नुकसान नहीं होगा।

वर्ष 2010 बैच के ये अफसर अभी नहीं बने डीआईजी

एसएसपी रेडियो विजय खत्री, एसपी अशोक नगर विनीत कुमार जैन, एसपी धार मनोज कुमार राय, एआईजी पुलिस मुख्यालय राकेश कुमार सिंह, कमांडेंट 25 वीं वाहिनी राजेश सिंह चंदेल, कमांडेंट 32 वीं वाहिनी शशींद्र चौहान, कमांडेंट सैकेंड बटालियन राकेश कुमार सगर, कमांडेंट 34 वीं वाहिनी भगत सिंह बिरदे, एआईजी विजिलेंस आरएस बेलवंशी, एआईजी महिला सुरक्षा शाखा किरण लता केरकट्टा, एसपी खंडवा मनोज कुमार राय 2010 बैच के अफसर हैं, जो एक जनवरी 2024 को डीआईजी के पद नहीं होने के कारण पदोन्नत नहीं हो सके थे।

इनकी सेवा के हो रहे 14 साल

वर्ष 2011 के आईपीएस अफसरों की सेवा एक जनवरी को 14 साल की हो जाएगी। इस बैच के डिप्टी कमिश्नर भोपाल रियाज इकबाल, एआईजी जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह, एसपी रेल भोपाल राहुल कुमार लोढा, एसपी रेल जबलपुर सिमाला प्रसाद, एसपी भिंड असित यादव, कमांडेंट 9 वीं वाहिनी सुशील रंजन सिंह, डिप्टी कमिश्नर भोपाल संजय कुमार सिंह वर्ष 2011 बैच के अफसर हैं।