No Use of Plastic in Bigg Boss : ‘बिग बॉस’ शो में प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होगा, साढ़े 7 लाख सिंगल यूज़ बोतलें हटाई!

126

No Use of Plastic in Bigg Boss : ‘बिग बॉस’ शो में प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होगा, साढ़े 7 लाख सिंगल यूज़ बोतलें हटाई!

पर्यावरण का ध्यान रखते हुए शो में कई बदलाव किए गए!

Mumbai : कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ बनाने वाली कंपनी एंडेमोल शाइन इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने के निर्देश दिए। इसके लिए कंपनी ने लगभग साढ़े 7 लाख सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों को बदल दिया। इनकी जगह स्टील की बोतलों का इस्तेमाल किया जाएगा।

शो के प्रोडक्शन हेड सर्वेश सिंह ने बताया कि प्रोडक्शन और क्रू के बड़े लेवल को देखते हुए प्लास्टिक की बोतलों को बदलने का कदम काफी अहम था। उन्होंने कहा कि हमने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम से कम करने को लेकर एक ठोस कदम उठाया है। यह पूरी इंडस्ट्री के लिए एक नया बेंचमार्क होगा।

उन्होंने कहा कि यह हमारे सभी प्रोडक्शन में इको-फ्रेंडली चीजों को शामिल करने के विजन का हिस्सा है। प्रोडक्शन क्रू के लिए अब टीम प्लास्टिक बोतलों की जगह स्टील की बोतलों का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा, कंपाउंड में वॉटर डिस्पेंसर भी लगा दिए गए हैं और बायोडीग्रेडेबल पेपर कप का इस्तेमाल होगा। इसी के जरिए सेट पर लोग पानी पी सकेंगे।

इसके अलावा, सेट पर लोगों से प्लास्टिक की कोई भी चीज इस्तेमाल करने से बचने के लिए भी कहा गया है। आने वाले दिनों में टीम कुछ और बदलाव करने जा रही है, जोकि हमारे वातावरण के लिए बेहतर साबित होंगे।