Non-Standard Polythene : अमानक पॉलिथीन बनाने वाली 2 फैक्ट्रियों पर 40 हजार का जुर्माना, 11 क्विंटल अमानक पॉलिथीन जब्त!
Ratlam : शहर में धड़ल्ले से बिक रही अमानक पॉलिथीन पर पुरी तरह कंट्रोल करने नगर निगम और पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने दिलीप नगर स्थित मेहता प्लॉस्टिक व करमदी रोड़ स्थित आतुर माहेश्वरी पॉलीथीन निर्माण फेक्ट्री पर मध्य प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड व नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कार्यवाहीं करते हुए अमानक पॉलीथीन जब्त कर जुर्माने की कार्यवाही की गई।
स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, मध्यप्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी देवेन्द्र सोलंकी, झोन प्रभारी तरूण राठौड व आशीष चौहान ने फेक्ट्री पंहुचकर निर्मित पॉलीथीन की जांच की, जांच के बाद पॉलीथीन अमानक पाए जाने पर दिलीप नगर स्थित मेहता प्लॉस्टिक के संचालक विराज मेहता से 8 क्विंटल व आतुर माहेश्वरी की फेक्ट्री से 4 क्विंटल अमानक पॉलीथीन जब्त की साथ ही संबंधितों पर 40-40 हजार की राशि का जुर्माना किया। शासन द्वारा 120 माईक्रॉन से कम मोटाई की पॉलीथीन का निर्माण व उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित हैं।