अमेरिका: बोस्टन के नॉर्थईस्टर्न विश्वविद्यालय परिसर में धमाका

659

अमेरिका: बोस्टन के नॉर्थईस्टर्न विश्वविद्यालय परिसर में धमाका

अमेरिका के बोस्टन स्थित नॉर्थ ईस्टर्न विश्वविद्यालय में डाक से बम की डिलिवरी की गई। उसे खोलते समय हुए विस्फोट से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अमेरिका के बोस्टन स्थित नॉर्थ ईस्टर्न विश्वविद्यालय में मंगलवार रात डाक से कुछ सामान की आपूर्ति हुई थी। एक पैकेट खोलते समय तेज धमाका हुआ। धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया।

धमाका होते ही पुलिस एवं दमकल विभाग को सूचना दी गई। पुलिस का बम निरोधक दस्ता विस्फोटक की जांच के लिए विश्वविद्यालय पहुंचा। उक्त विस्फोटक लिफाफे के साथ कुछ अन्य लिफाफे भी थे, इसलिए उन सभी की जांच की गई।
हालांकि, इस मामले के बाद विश्वविद्यालय परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया।

जिस समय धमाका हुआ, उस समय तमाम विद्यार्थी सांध्यकालीन कक्षा के लिए विश्वविद्यालय के होम्स हॉल में एकत्र हुए थे। उस समय वहां पत्रकारिता संकाय की कक्षा शुरू होने जा रही थी। कक्षा निरस्त कर परिसर खाली कराया गया।

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय में धमाके वाले स्थान पर पुलिस पड़ताल कर ही रही थी, तभी विश्वविद्यालय परिसर के बाहरी क्षेत्र में स्थित फाइन आर्ट म्यूजियम के पास एक संदिग्ध पैकेट की जानकारी मिली। बम निरोधक दस्ते ने जाकर जांच की तो पता चला कि उस पैकेट में भी बम था। बम निरोधक दस्ते ने उस पैकेट में मौजूद बम को निष्क्रिय कर दिया है।

बोस्टन पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय के होम्स हॉल के पास छोड़े गए दो संदिग्ध पैकेट की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। बताया गया कि धमाके में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले की पड़ताल में अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई की मदद भी ली जा रही है।