कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ा तनाव,उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

455
North Korea
North Korea

 North Korea ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

प्योंगयांग.दक्षिण कोरियाई सेना के मुताबिक North Korea ने जापान के समुद्री तट के करीब पनडुब्बी से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। दागी गई मिसाइल 60 किमी की अधिकतम ऊंचाई पर लगभग 450 किमी की दूरी तक गई

दावा किया जा रहा है कि ये वही मिसाइल (Ballistic Missile) है जिसकी तस्वीरें जनवरी में रिलीज की गई थी. तब उत्तर कोरिया (North Korea)ने इसे दुनिया का सबसे ताकतवर हथियार बताया था

उत्तर कोरिया (North Korea)के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) की हथियारों की सनक हर दिन बढ़ती जा रही है. उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) की लॉन्चिंग की है.

NORTH KOREA MISSILE 16346931513x2 1
North Korea

रिपोर्ट के मुताबिकNorth Korea  ने जापान के समुद्री तट के क़रीब पनडुब्बी से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. साउथ कोरियाई मिलिट्री ने मंगलवार को ही इसकी जानकारी दी थी.

भारतीय समयानुसार ये मिसाइल मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर दक्षिण हामग्योंग प्रांत के सिनको के आसपास से पूरब की तरफ लॉन्च किया गया था. ये मिसाइल ईस्ट सी में गिरी, जिसे सी ऑफ़ जापान कहा जाता है.

North Korea
North Korea

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दागी गई मिसाइल 60 किमी की अधिकतम ऊंचाई पर लगभग 450 किमी की दूरी तक गई. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि मिसाइल को सबमरीन से या पानी के नीचे के प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया गया था.

दावा किया जा रहा है कि ये वही मिसाइल है जिसकी तस्वीरें जनवरी में रिलीज की गई थी. तब उत्तर कोरिया(North Korea) ने इसे दुनिया का सबसे ताकतवर हथियार बताया था. दक्षिण कोरिया और अमेरिका की एजेंसियां North Korea के मिसाइल टेस्ट का एनालिसिस कर रही हैं.