Notice for Contempt : मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मंत्री ने अवमानना के लिए ₹20 करोड़ का नोटिस भेजा!

299

Notice for Contempt : मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मंत्री ने अवमानना के लिए ₹20 करोड़ का नोटिस भेजा!

जानिए, किस मंत्री ने किस मामले में यह नोटिस भिजवाया!

Bhopal : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ₹20 करोड़ की अवमानना का नोटिस भेजा। यह नोटिस उमंग सिंघार द्वारा उनका नाम सौरभ शर्मा से जोड़कर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने के बयान पर भेजा गया है।

इस नोटिस के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने उमंग सिंघार के समर्थन में सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किए। नेता प्रतिपक्ष ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा ‘नोटिस का जवाब भी देंगे और कोर्ट भी जाएंगे। न डरे हैं, न डरेंगे!’

 

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई का पर्दाफाश होने के बाद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाए थे। उन्होंने मंच से आम सभा के दौरान यह तक कहा था कि सौरभ शर्मा के तार दोनों मंत्रियों से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा गोविंद सिंह राजपूत पर ₹1500 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया था।

इन्हीं आरोपों को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ओर से 20 करोड़ की और अवमानना का नोटिस भेजा गया। यह नोटिस विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भेजा गया है।