Notice to Bajrangbali : बजरंग बली को रेलवे का नोटिस ‘सात दिन में अतिक्रमण हटा लें!’

अतिक्रमण नहीं हटाया तो रेलवे कार्रवाई करेगा, जिसका खर्च देना होगा!

1142

Notice to Bajrangbali : बजरंग बली को रेलवे का नोटिस ‘सात दिन में अतिक्रमण हटा लें!’

Morena : मुरैना जिले के सबलगढ़ कस्बे में बने एक मंदिर में विराजित बजरंग बली को रेलवे ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बजरंग बली को अतिक्रमणकारी बताते हुए, सात दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा है। नोटिस में यह भी हिदायत है। अतिक्रमण न हटाने पर रेलवे जबरन कार्रवाई करेगा और जेसीबी आदि के खर्च की वसूली भी बजरंग बली से होगी।

झांसी रेल मंडल के वरिष्ठ खण्ड अभियंता, जौरा अलापुर की तरफ से 8 फरवरी को बजरंग बली, सबलगढ़ के नाम से एक नोटिस जारी हुआ। यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें रेलवे का जमकर ट्राल किया जा रहा है।

इस नोटिस में बजरंग बली को संबोधित करते हुए लिखा गया कि आपके द्वारा सबलगढ़ के मध्य किलोमीटर में मकान बनाकर रेलवे भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। अत: आप इस नोटिस के सात दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि को खाली करें अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की जाएगी, जिसका हर्ज एवं खर्च की जिम्मेदारी स्वयं भगवान बजरंग बली की होगी। बजरंग बली को दिए गए इस नोटिस की प्रति सहायक मंडल अभियंता ग्वालियर और जीआरपी थाना प्रभारी ग्वालियर को भी भेजी गई है।

IMG 20230212 WA0036

जनसंपर्क अधिकारी मनोज माथुर के मुताबिक यह नोटिस पूरी तरह सही लग रहा है, जो रेलवे से ही जारी हुआ है। सबलगढ़ में श्योपुर-ग्वालियर ब्राडगेज लाइन का काम चल रहा है, यदि मंदिर ब्राडगेज लाइन के बीच में आ रहा है तो उसे हटाना तो पड़ेगा ही। मंदिर रेलवे की जमीन में है, इसलिए विधिवत नोटिस दिया गया है।