Notice To Project Officer And 26 Aanganwadi Workers:  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में लापरवाही पड़ी भारी

1097

Notice To Project Officer And 26 Aanganwadi Workers:  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में लापरवाही पड़ी भारी

ग्वालियर: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतना घाटीगाँव के बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र शर्मा एवं जिले के 26 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भारी पड़ा है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने इन सभी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। सोमवार की शाम गूगल मीट में नोडल अधिकारियों ने कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाडली बहना योजना में असहयोग करने की जानकारी दी थी।

कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम लदवाया में लाडली बहना योजना के तहत पंजीयन का काम कर रहे कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश एसडीएम भितरवार को दिए हैं। उन्होंने गूगल मीट में यह भी निर्देश दिए कि महिलाओं के बैंक खातों को आधार से लिंक कराने के काम को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा बैंक संबंधी काम के लिए हर गाँव व वार्ड में अलग से टीम तैनात करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को घर- घर संपर्क कर महिलाओं को बुलाने और बैंक खाते व आधार मिलान के काम की जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए।