भिण्ड नगर पालिक निगम और 5 नगर परिषद के गठन की अधिसूचना जारी

637
Bridge Course

भिण्ड नगर पालिक निगम और 5 नगर परिषद के गठन की अधिसूचना जारी

भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नगर पालिक निगम भिण्ड और 5 नगर-परिषद के गठन की अधिसूचना जारी की गयी है। नगरपालिक निगम भिण्ड में नगर पालिका परिषद भिण्ड और 24 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है।

मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि साथ ही सागर जिले में बरोदिया नोनगर, सिंगरौली जिले में चितरंगी, कटनी जिले में उमरियापान, रायसेन जिले में बम्होरी और शिवपुरी जिले में दिनारा नगर परिषद का गठन किया गया है।