अब कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह उर्फ नाती राजा सहित 15 पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज

878

अब कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह उर्फ नाती राजा सहित 15 पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज

छतरपुर – छतरपुर जिले में राजनगर के कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह उर्फ नाती राजा पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। विधायक के साथ ही 15 अन्य लोगो पर भी धारा 307 के तहत खजुराहो थाने में मामला दर्ज हुआ है।

बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने दर्ज मामला दर्ज़ कराया है। धारा 307, 341, 147, 149, 294, 506 और 427 के तहत हुई एफआईआर दर्ज की गई है।

WhatsApp Image 2023 11 20 at 3.08.51 PM 2WhatsApp Image 2023 11 20 at 3.08.50 PM

WhatsApp Image 2023 11 20 at 3.08.51 PM 1WhatsApp Image 2023 11 20 at 3.08.51 PM

बताया गया है कि 16 तारीख की दरमियानी रात्रि में कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला किया था और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। मतदान के दौरान विवाद हुआ था।
खजुराहो थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।