Now Akshay Indian Citizen : अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक, ट्वीट करके सबूत दिया!
Mumbai : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर की एक पोस्ट में बताया कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है। अक्षय कुमार ने कहा कि दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी हैं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिन्द! अक्षय कुमार को नागरिकता के लिए ट्रोल किया जा रहा था। उन्हें लोग ‘कनाडा कुमार’ तक कहकर बुलाते थे। इसके साथ ही उनकी फिल्मों पर भी ट्रोलर्स निशाना साधते थे, जिसका असर उनकी फिल्मों के कलेक्शन पर भी देखने को मिला।
एक इंटरव्यू में ‘खिलाड़ी कुमार’ ने भारत के प्रति अपने प्रेम को बताया था। उन्होंने कहा था कि भारत मेरे लिए सबकुछ है। आज जो भी मेरा नाम है, मैंने जो भी कमाया है, वहां यहीं पर रहकर कमाया है। उन्हें खराब लगता है, जब लोग उनकी नागरिकता को लेकर सवाल उठाते हैं। वे लोग किसी के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। उन्हें केवल बातें बनाना आता है।
अक्षय कुमार ने बताया था कि जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल खड़े करते हैं, तो मुझे बहुत खराब लगता है। लोग मुझे कैनेडियन कुमार कहकर भी बुलाते हैं। अक्षय ने कहा था कि भारत मेरे लिए सब कुछ है, मैंने जो भी कमाया यहां रहकर कमाया है और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे लौटने का मौका मिला।
Dil aur citizenship, dono Hindustani.
Happy Independence Day!
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/DLH0DtbGxk— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2023
अक्षय ने बताया था की 1990 और 2000 के दशक में जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी, तब उन्होंने कनाडा जाकर काम करना शुरू किया था। उन्होंने वहां नागरिकता के लिए अप्लाई किया और उन्हें मिल भी गई थी। लेकिन, बाद में उनकी फ़िल्में चल निकली और वे भारत लौट आए तब से भारतीय फिल्मों में उन्हें लगातार काम मिलता रहा है।