MP में 20 सितंबर से 1 से 5 क़क्षा तक के Schools खुलेंगे, Order Issued

1736
Schools

Bhopal: मध्यप्रदेश के प्रायमरी Schools की रौनक करीब 18 महीने बाद लौटने वाली है। सरकार ने सोमवार 20 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच 20 सितंबर से 1 से 5वीं तक के स्कूल आधी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। वहीं रेसिडेंशियल Schools में 8वीं, 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया गया है।

फिलहाल प्रदेश में 6वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों को School बुलाया जा रहा है। ये भी 50 फीसदी क्षमता के साथ बुलाए जा रहे हैं। अब छोटे बच्चों के लिए भी Schools को खोला जा रहा है।

सरकार ने गणेश उत्सव में सांस्कृतिक मनोरंजक और भजन संबंधी कार्यक्रम पर रोक लगा रखी है लेकिन बच्चों को 1 से 5 क्लास तक क्लास अटेंड करने की छूट दी गई है।

देखिये सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट-

WhatsApp Image 2021 09 14 at 5.40.22 AM

WhatsApp Image 2021 09 14 at 5.40.23 AM