अब 4 हज़ार की जगह 6 हज़ार आरक्षकों की भर्ती होगी, शासन ने जारी किए आदेश

819
MP - Female Constable Allowed to Change Gender

भोपाल: पुलिस के आरक्षकों की PEB द्वारा 8 जनवरी, 22 से 17 फ़रवरी,22 तक आयोजित हो रही भर्ती परीक्षा में अब 4000 की जगह 6000 आरक्षकों की भर्ती होगी। गृह विभाग द्वारा तदसंबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

IMG 20220125 WA0092

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि 12.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आरक्षक भर्ती के लिए आवेदन किए हैं।