MP POLICE: नशा मुक्ति के लिए अब पुलिस भी लोगों को करेगी जागरुक, सिलेक्टेड एरिया में चलेगा अभियान

536
PHQ

भोपाल: पुलिस अब तक सिर्फ नशे के अवैध करोबार पर लगाम लगाने को लेकर कार्रवाई करती थी, लेकिन अब  वह लोगों को नशा नहीं करने की समझाईश भी देगी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलों में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को चलाने के लिए सिलेक्टेड एरिया तय किए जाएंगे, जिन में यह अभियान चलाया जाएगा। कुछ जिलों ने इस अभियान पर काम करना शुरू कर दिया है। उसकी उन्हें रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजना होगी।

इस संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं, जिसमें उन्हें अपने-अपने जिलों के ऐसे एरिया चिन्हित करना है, जहां पर नशा करने वाले अधिक रहते हैं। इस नशे में न सिर्फ शराब बल्कि अन्य तरह के नशे के भी लोग आदि उन्हें पहचानना होगा। इसके बाद इन्हें जागरुक करने के लिए पुलिस को लगातार अभियान चलाना होगा।


Read More… Makwana Is New DG Lokayukta: मकवाना बने लोकायुक्त के DG 


दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने यह निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। इस अभियान के तहत पुलिस गांव और मोहल्ले में पहुंचकर लोगों को जागस्क करेगी। इसके साथ ही इन सभी को नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई जाएगी। साथ ही जिनके आस पडोस में या परिवार में कोई नशा करता है, तो उन्हें भी यह शपथ दिलाई जाएगी कि वे प्रेरित करें नशा नहीं करने के लिए।