अब दस दिन में दम दिखाएंगे दल…

523
5 Ex CM's Sons Are Also Candidates

अब दस दिन में दम दिखाएंगे दल…

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब दस दिन का चुनाव प्रचार बाकी है। भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा उम्मीदवार जीत के लिए दिन-रात मतदाताओं के बीच मौजूद रहेंगे। सत्ताधारी दल भाजपा के उम्मीदवार अपनी सरकार की उपलब्धियों को मतदाताओं के बीच रख रहे हैं तो कांग्रेस उम्मीदवार अपनी पंद्रह माह की सरकार का हवाला देकर वचनों की माला मतदाताओं को पहना रहे हैं।‌ सपा नेता भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों पर निशाना साध रहे हैं।
यह बात साफ हो गई है कि प्रचार के मामले में भाजपा की बराबरी कर पाना किसी भी दल के लिए मुमकिन नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में मोर्चा संभाले हैं तो केंद्रीय मंत्रियों की गिनती न करना ही बेहतर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 5 नवंबर को सिवनी जिले के लखनादौन और खंडवा में जनसभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस पर निशाना साधा कि जो अपने बेटों के लिए लड़ रहे, वो आपके बेटे-बेटी की चिंता कैसे करेंगे? बेटों को सेट करने के चक्कर में कांग्रेस नेता एमपी को अपसेट कर रहे। कांग्रेस के लिए एक परिवार से बड़ा कोई नहीं, आजादी का श्रेय एक ही परिवार को दिया। जिन्होंने राजकुमार राम को परमात्मा बनाया, हम उन आदिवासियों के पुजारी हैं। कांग्रेस का मंत्र-काम हॉफ, गरीब की जेब साफ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बांधवगढ़, ब्यौहारी, धौहनी, चुरहट, सिंहावल, चितरंगी और सिंगरौली में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। कहा कि कमल नाथ भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी का मॉडल है। कांग्रेस का डिफेक्टिव मॉडल है, अगर ये आ गया तो प्रदेश बीमारू बन जाएगा। मेरी बहनों, भांजे-भांजियों की तरफ उंगली उठाने वालो, छोड़ूंगा नहीं। मैं सामाजिक क्रान्ति के लिए काम कर रहा हूँ। बच्चों के बेहतर भविष्य और नि:शुल्क शिक्षा की गारण्टी है शिवराज मामा। और यह भी बताया कि धनतेरस से पहले 7 तारीख को बहनों के खाते में आएगी लाड़ली बहना की किश्त।कहा कि भाजपा सरकार और मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है देश और प्रदेश।अपील की, कि ऐतिहासिक मतों से भाजपा को जिताएं।
तो कमलनाथ ने दतिया में भरोसा दिलाया कि कन्या विवाह के लिए 1लाख 1हजार रुपए की राशि देने का काम हमारी सरकार करेगी। दतिया में हमने 71 हजार किसानों का कर्जा माफ़ करने का काम किया और अब फिर किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे। 17 तारीख को होने वाले मतदान में आपको भ्रष्टाचार और गुलामी से मुक्ति के लिए बटन दबाना है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने छतरपुर और पन्ना जिले की विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुए और जीत का मंत्र दिया। “मेरा परिवार भाजपा परिवार“ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
अब दस दिन बाकी हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने और भरोसा दिलाने की कवायद जारी है। उसके बाद मतदाताओं की बारी है…।