इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की विशेष रिपोर्ट
इटारसी। करोड़ों की जलावर्धन योजना का पानी की उपलब्धता की कमी से असफल हो जाना अब नगर के लिए मानों वरदान बनने जा रहा है। क्योंकि अब इटारसी के वाशिंदों को भी, नर्मदापुरम की तरह नर्मदा का पावन जल पीने को मिलेगा। नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में शहर के लिए एक नई पेयजल योजना का प्रस्ताव प्रमुखता से पारित किया गया। इसके अनुसार अब 28 करोड़ की योजना के माध्यम से ग्राम हासलपुर के पास से नर्मदा नदी का जल इटारसी लाया जाएगा। इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय को ऑडिटोरियम में शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया।
ज्यादातर प्रस्ताव पार्षदों ने मेजें थपथपाकर पारित कर दिये। कुल 30 में से 29 प्रस्ताव पारित हुए। एक प्रस्ताव, वार्ड 31-32 की सफाई का ठेका प्रायवेट कंपनी के हाथों में देने का प्रस्ताव पार्षद एवं सभापति मनजीत कलोसिया और राकेश जाधव के विरोध के कारण निरस्त किया गया। वहीं पिछली नपा के कार्यकाल में बेहिसाब बढ़ाए गए नपा की दुकानों के किराए को फिर बढ़ाने की ब्यूरोक्रेट्स की साजिश भी जागरूक पार्षदों ने विफल कर दी। एसबीएम 2.0 तथा अमृत 2.0 की डीपीआर अनुमोदन कर शासन को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजने की जानकारी सब इंजीनियर आदित्य पांडेय ने दी। बताया कि 28 करोड़ की इस योजना के माध्यम से ग्राम हासलपुर के पास से नर्मदा का पानी इटारसी नगर में लाया जाएगा। आगामी दिनों में नगर को करीब 30 एमएलडी पानी की जरूरत और होगी। 28 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार, 45 प्रतिशत राज्य सरकार और 5 प्रतिशत राशि नगर पालिका को व्यय करनी है। भाजपा के पार्षद एवं सभापति मनजीत कलोसिया ने वार्ड 31 और 32 की सफाई व्यवस्था ठेके पर दिये जाने का विरोध करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव पर मेरा खुला विरोध है।
ठेका प्रथा पर कर्मचारी गुलाम हो जाएंगे। अत्यंत कम वेतन में काम कराया जाएगा। कोरोनाकाल में जब लोग अपने माता-पिता का अंतिम संस्कार करने में भी पीछे हट रहे थे, इन्हीं सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर सफाई की, संक्रमितों के घरों में सेनेटाइजेशन और अंतिम संस्कार तक किया है। आज कोई भी परिवार अपने घर के सदस्यों को सफाई के काम में नहीं भेजना चाहता है। यदि उनके साथ ऐसा व्यवहार होता है तो यह ठीक नहीं है। सभापति एवं पार्षद राकेश जाधव ने भी मनजीत कलोसिया की इस बात का समर्थन करते हुए प्रस्ताव का विरोध किया तो इसे निरस्त कर दिया गया। कांग्रेस पार्षदों ने दुकानों के नामांतरण शुल्क/किराया वृद्धि का विरोध किया। पार्षद धर्मदास मिहानी ने कहा कि पिछली परिषद ने काफी ज्यादा किराया बढ़ाया था, अभी वैसे भी व्यापार के हालात खराब हैं, ऐसे में न तो नामांतरण शुल्क बढ़ना चाहिए और ना ही किराया बढ़ाया जाना चाहिए। पार्षद अमित कापरे ने भी कहा कि कोरोना के कारण हालात खराब हैं, ऐसे में किराया नहीं बढ़ाया जाना चाहिए।
राकेश जाधव ने कहा कि सड़क पर बैठने वाला हर रोज दस रुपए की दर से 300 रुपए मासिक देता है, पक्की दुकान वाला छह सौ रुपए महीने देता है। किराया नहीं बढ़ाएं तो फिर ऐसे दुकानदारों से सख्ती से वसूली की जानी चाहिए जो दबंगई करके वर्षों से किराया नहीं दे रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा, किराया नहीं बढ़ाएंगे अब तो जो लोग वर्षों से किराया नहीं दे रहे हैं, उनकी दुकानें निरस्त करके दुकानों की नीलामी की जाएगी। जबकि वास्तविकता यह है कि विगत 3 सालों से लगातार व्यापार काफी कम हो जाने से कई दुकानदार कर्ज के बोझ तले दब चुके हैं। परिषद की बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सभापति कल्पेश अग्रवाल, गीता देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, अमृता मनीष ठाकुर, मनजीत कलोसिया, मीरा राजकुमार यादव, नाजिया बेगम, वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत, पार्षद दिलीप गोस्वामी, रमा अरविंद चंद्रवंशी, जिमी कैथवास, ज्योति राजकुमार बाबरिया, रफतजहां सिद्धीकी, अमित विश्वास, संजय ठाकुर, अमित कापरे, मीना साहू, मनीषा हन्नू कौर बंजारा, राहुल प्रधान, कन्हैयालाल मिहानी, शुभम गौर, कुंदन गौर, सीमा भदौरिया, वंदना ओझा, तुलसा वर्मा, धर्मदास मिहानी, मनीषा आशुतोष अग्रवाल, कीर्ति दुबे, राजेश्री रमेश धूरिया, अंजलि प्रमोद कलोसिया मौजूद रहे।
जिलवानी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 1 करोड़ 72 लाख रुपये की डीपीआर भी बनी है। भारत सरकार इसका पैसा भेजेगी। सनखेड़ा नाका से फोरलेन की करीब 500 एकड़ भूमि इटारसी नपा में शामिल करने से शहर की सीमा वृद्धि तो होगी ही, यहां कॉलोनियां, मार्केट, स्कूल, कॉलेज भी बन सकेंगे। नपा का राजस्व बढ़ेगा। नपा को संपत्तिकर, जलकर के साथ ही कॉलोनियों से मिलने वाला कर व मकान नक्शा पास करने की फीस मिलेगी। शहर में आय के साधन विकसित होंगे।
खाली प्लाट के टैक्स में बढ़ोतरी खाली प्लाट के टैक्स में संपत्ति कर जितनी बढ़ोतरी की गई है। पहाड़ी नालों पर गेवियन स्ट्रेक्चर से पिंचिंग बनाने से कटाव रुकेगा, स्टॉप डैम के साथ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित करने से शहर का वॉटर लेवल बढ़ेगा। गांधी ग्राउंड के पुन:निर्माण व विकास कार्य के लिए अनुमानित राशि 5 करोड़ रुपये व्यय की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति एवं प्रस्ताव शासन को भेजने की स्वीकृति मिली। पुरानी इटारसी में बन रहे बस स्टैंड का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर होगा। शहर में व्याप्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की स्वीकृति को करने की सहमति भी परिषद ने दी। नल कनेक्शन की प्रक्रिया सरलीकरण एवं अवैध नल कनेक्शन वैध करने की सहमति परिषद ने दी, पर इसमें पार्षद की अनुशंसा लगेगी। गौशाला निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करना और विकास कार्य हेतु लगभग 2 करोड़ रूपए राशि व्यय की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति एवं प्रस्ताव शासन को भेजने की स्वीकृति भी हुई है। अवैध कालोनी/भवन निर्माण में प्रशमन शुल्क लगाकर, विकास शुल्क लगाकर अनुमति प्रदान करने का प्रस्ताव शासन को भेजने स्वीकृति, संपत्ति कर, राजस्व वसूली में कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार शासन के निर्देशानुसार वृद्धि करने पर सहमति, टेंडर प्रक्रिया में नियम/शर्ते लागू करने की स्वीकृति, स्टोर शाखा में रखे डंप स्टाक सामग्री की सूची बनाकर शासकीय नियमावली अनुसार नीलामी की कार्यवाही करवाने के लिए परिषद ने स्वीकृति दी।
न्यास कालोनी/हाउसिंग बोर्ड कालोनी के चैंबर मेंटनेस/सुधार हेतु प्रस्ताव राशि 2 करोड़ की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति, होर्डिंगं/विज्ञापन हेतु शासन के दिशा-निर्देश अनुसार कार्यवाही करना और बगैर अनुमति वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने का प्रस्ताव, परिषद ने पारित किया है। नगर के सभी मुख्य नालों के गहरीकरण व जल सरंक्षण के लिए उनमें वाटर हार्वेस्टिंग व छोटे-छोटे स्टाप डेम और सौंदर्यीकरण के लिए गेवियन स्ट्रेक्चर (पिंचिंग) कार्य की अनुमानित व्यय राशि 5 करोड़ की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति, सूखा सरोवर में प्रस्तावित स्टेडियम के निर्माण हेतु राशि रुपये 02 करोड़ की व्यय की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति, पंडित भवानीप्रसाद मिश्र आडिटोरियम में नगर पालिका का वर्तमान कार्यालय स्थानान्तरित करने व कक्षों के स्ट्रैक्चर व अन्य के विकास के लिए अनुमानित व्यय 50 लाख रूपये राशि व्यय कि वित्तीय व प्रशासकीय की स्वीकृति खेड़ा से लेकर सांई पेट्रोल पंप तक नाले का निर्माण और सौंदर्यीकरण पुरानी इटारसी में सीपीई के पास वेलकम गेट लगवाने की स्वीकृति खेड़ा क्षेत्र स्थित तालाब गहरीकरण, सौंदर्यीकरण, जलसंरक्षण के कार्य के लिए अनुमानित व्यय 2 करोड़ रूपये की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति भी परिषद ने प्रदान की है।
की बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सभापति कल्पेश अग्रवाल, गीता देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, अमृता मनीष ठाकुर, मनजीत कलोसिया, मीरा राजकुमार यादव, नाजिया बेगम, वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत, पार्षद दिलीप गोस्वामी, रमा अरविंद चंद्रवंशी, जिमी कैथवास, ज्योति राजकुमार बाबरिया, रफतजहां सिद्धीकी, अमित विश्वास, संजय ठाकुर, अमित कापरे, मीना साहू, मनीषा हन्नू कौर बंजारा, राहुल प्रधान, कन्हैयालाल मिहानी, शुभम गौर, कुंदन गौर, सीमा भदौरिया, वंदना ओझा, तुलसा वर्मा, धर्मदास मिहानी, मनीषा आशुतोष अग्रवाल, कीर्ति दुबे, राजेश्री रमेश धूरिया, अंजलि प्रमोद कलोसिया मौजूद रहे। अधिकारियों में एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री मुकेश जैन, आदित्य पांडे, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी व अन्य मौजूद थे।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने परिषद की बैठक में पहला प्रस्ताव ही मां नर्मदा को इटारसी लेकर आने का रखा। इस प्रस्ताव पर सहमति जताते ही भाजपा पार्षदों ने नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे का अभिनंदन करते हुए उन्हें भागीरथी बताया। पार्षद राहुल प्रधान ने कहा, जिस तरह से त्रेतायुग में भगवान राम के वंशज भागीरथ महाराज ने मां गंगा को धरती पर उसे धन्य किया। उसी तरह पंकज चौरे भी इटारसी की माटी को धन्य कर देंगे। उनके साथ पार्षद अमित विश्वास, जिमी कैथवास, राहुल प्रधान, शुभम गौर, कुंदन गौर, ज्योति राजकुमार बाबरिया व अन्य सभापति, पार्षद ने भी उनकी इस बात का समर्थन किया। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने परिषद की बैठक के पूर्व ही सभी पार्षदों के साथ एक ग्रुप फोटोशूट कराया। श्री चौरे ने कहा कि यह सभी के लिए यादगार रहेगा। सभी को फोटो की एक एक प्रति उपहार में दी जाएगी, जिससे उन्हें हमेशा याद रहे कि परिषद में उनके साथ कौन कौन से पार्षद साथी थे। यह संभवत: पहली बार होगा, जब पार्षदों की अधिकारिक रूप से ग्रुप फोटो हुई।
यह प्रस्ताव हुए पारित==
1. एसबीएम SBM और अमृत 2: 0 की डीपीआर DPR का अनुमोदन कर स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्तावपास हुआ।
2. सनखेड़ा नाका के क्षेत्र (सनखेड़ा तिराहा से फोरलेन तक) की भूमि नगरपालिका सीमा क्षेत्र में शामिल करवाने हेतु शासन को पत्राचार किए जाने पर सहमति हुई।
3. गांधी ग्राउंड के पुनःनिर्माण व विकास कार्य के लिए अनुमानित राशि 5 करोड रूपये व्यय की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति एवं प्रस्ताव शासन को भेजने की स्वीकृति मिली।
4. पुरानी इटारसी में बन रहे बस स्टैंड का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर होगा।
5. बाजार बैठकी व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ठेके पर दिए जाने पर भी परिषद ने सहमति दी ।
6. शहर में व्याप्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की स्वीकृति को करने की सहमति परिषद ने दी।
7. नल कनेक्शन की प्रक्रिया सरलीकरण एवं अवैध नल कनेक्शन वैध करने की सहमति परिषद ने दी, पार्षद की अनुशंसा लगेगी।
8. खाली प्लाट्स के टैक्स में बढ़ोत्तरी होगी।
9. गौशाला निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करना और विकास कार्य हेतु लगभग 2 करोड़ रूपए राशि के व्यय की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति एवं प्रस्ताव शासन को भेजने की स्वीकृति हुई है।
10. अवैध कालोनी/भवन निर्माण में प्रशमन शुल्क लगाकर, विकास शुल्क लगाकर अनुमति प्रदान करने का प्रस्ताव शासन को भेजने की स्वीकृति हुई है।
11. संपत्ति कर, राजस्व वसूली में कलेक्टर गाईड लाइन अनुसार शासन के निर्देशानुसार वृद्धि करने पर सहमति बनी।
12. टेंडर प्रक्रिया में नियम/शर्ते लागू करने की स्वीकृति परिषद ने दी ।
13. स्टोर शाखा में रखे डंप स्टाक सामग्री की सूची बनाकर शासकीय नियमावली अनुसार नीलामी की कार्यवाही करवाने के लिए परिषद ने स्वीकृति प्रदान की ।
14. न्यास कालोनी/हाउसिंग बोर्ड कालोनी के चैंबर मेंटनेस/सुधार हेतु प्रस्ताव राशि 2 करोड रूपये व्यय की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति परिषद ने दी।
15. होर्डिंगं/विज्ञापन हेतु शासन के दिशा-निर्देश अनुसार कार्यवाही करना और बगैर अनुमति वालों के विरूद्ध कार्यवाही होगी।
16. नगर के सभी मुख्य नालों के गहरीकरण व जल सरंक्षण के लिए उनमें वाटरहार्वेस्टिंग व छोटे-छोटे स्टाप डेम और सौंदर्यीकरण के लिए गेवियन स्ट्रेक्चर (पिंचिंग) कार्य की अनुमानित व्यय राशि 5 करोड़ व्यय की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति व प्रस्ताव शासन को भेजने पर परिषद ने स्वीकृति प्रदान की ।
17. सूखा सरोवर में प्रस्तावित स्टेडियम के निर्माण हेतु राशि रुपये 02 करोड़ की व्यय की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति परिषद ने दी।
18. पंडित भवानीप्रसाद मिश्र आडिटोरियम में नगर पालिका का वर्तमान कार्यालय स्थानान्तरित करने व कक्षों के स्ट्रैक्चर व अन्य के विकास के लिए अनुमानित व्यय 50 लाख रूपये राशि व्यय की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति परिषद ने प्रदान की ।
19. खेड़ा से लेकर सांई पेट्रोल पंप तक नाले का निर्माण और सौंदर्यीकरण करवाने वाले प्रस्ताव को परिषद ने सहमति दी ।
20. शहर के विभिन्न नालों, जो मुख्य मार्ग के हैं,को कवर करवाने हेतु राशि 2 करोड़ रूपये व्यय की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति पर परिषद ने सहमति दी ।
21. पुरानी इटारसी में सीपीई के पास वेलकम गेट लगवाने की स्वीकृति परिषद ने प्रदान की।
22. कर्मचारियों के मेडिकल क्लेम भुगतान के संबंध में परिषद ने स्वीकृति प्रदान की।
23. समस्त ई टेंडर दर स्वीकृत करने के अधिकार परिषद ने नगरपालिका अध्यक्ष को प्रदान करने पर सहमति दी।
24. नामातंरण समिति के गठन के संबंध का प्रस्ताव भी पास हो गया।
25. नगरपालिका परिषद अध्यक्ष के लिए वाहन क्रय किए जाने के लिए भी सहमति परिषद ने दी ।
26. नगर के प्रमुख मार्गों पर डामरीकरण का कार्य कराने हेतु अनुमानित व्यय 2 करोड़ रूपये व्यय की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति परिषद ने प्रदान की ।
27. खेड़ा क्षेत्र स्थित तालाब गहरीकरण, सौंदर्यीकरण, जलसंरक्षण के कार्य के लिए अनुमानित व्यय 2 करोड़ रूपये कि वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति परिषद ने प्रदान की ।
28. नगर में बेसहारा मवेशियों की समस्या के नियंत्रण को लेकर परिषद ने सहमति दी।
29. संजीवनी क्लीनिक के निर्माण की 75 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति परिषद ने प्रदान की है। नगर में तीन संजीवनी क्लीनिक प्रस्तावित है। एक संजीवनी क्लीनिक निर्माण हेतु राशि रुपए 25 लाख रुपए स्वीकृत हुए।
मां नर्मदा का पवित्र जल इटारसी लाया जायेगा। इससे जब तक मां नर्मदा रहेगी, तब तक शहर में पेयजल संकट की स्थिति नहीं बनेगी। यह बहुत बडी योजना है, जो सांसद राव उदय प्रताप सिंह , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में हमारी परिषद लेकर आई है। परिषद के सभी साथियों ने इस योजना पर सहमति दी है। सभी का आभार। शहर की सीमा वृद्धि करते हुए सनखेड़ा नाका से फोरलेन तक की भूमि नपा सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव पास हुआ है, इससे नगरपालिका का राजस्व बढ़ेगा और शहर भी तेजी से ग्रोथ करेगा। सफाई व्यवस्था के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ठेके के प्रस्ताव को स्थगित किया है। अन्य सभी मुददों पर परिषद ने स्वीकृति दी है। शहर का विकास ही पहला और अंतिम लक्ष्य है। सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास मूलमंत्र को लेकर काम कर रहे हैं==पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी।
परिषद की बैठक में सार्थक चर्चा हुई, लगभग सभी प्रस्ताव पास हो गए हैं। इन प्रस्तावों के स्वीकृति होने से शहर के विकास को गति मिलेगी। मां नर्मदा का जल इटारसी लेकर आएंगे। शहर की सीमा वृद्धि करते हुए शहर का विकास करेंगे===हेमेश्वरी पटले, सीएमओ, इटारसी।