राजनैतिक रौब दिखाने वाले वाहनों की अब खैर नहीं,आचार संहिता लागू होते ही एक्शन मोड में आई पुलिस

384
SPS Officers Promotion

राजनैतिक रौब दिखाने वाले वाहनों की अब खैर नहीं,आचार संहिता लागू होते ही एक्शन मोड में आई पुलिस

 

भोपाल। विधानसभा चुनाव के चलते कल से पूरे प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके चलते पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। अब पुलिस ऐसे वाहनों पर कार्रवाही करेगी जो राजनैतिक रौब दिखाने के लिए हूटर, सायरन या फिर किसी राजनैति पार्टी का चिन्ह पदनाम की प्लेट लगाते हैं।

राजधानी पुलिस ने कल से चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई आर्दश आचार संहिता में जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऐसे वाहन मालिकों व चालकों की धरपकड़ शुरू कर दी है। जिन वाहनों पर अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन या फिर किसी राजनैतिक पार्टी का चिन्ह लगा हुआ है और पदनाम लिखवा रखा है या लगा रखा है। शहर की थाना पुलिस और यातायात पुलिस अब ऐसे वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाही करेगी।

पुलिस उपायुक्त यातायात पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि आचार संहिला के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले ऐसे सभी वाहनों के मालिक या चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाही शुरू कर दी गई है। वाहन चेकिंग के दौरान शहर के अलग-अलग प्लाइंटों पर पुलिस ऐसे वाहनों को पकड़ कर हूटर, सायरन, राजनैतिक पार्टी का चिन्ह आथवा पदनाम हटवाने के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही पुलिस कार्रवाही का विरोध करने पर वाहन जप्ती की कार्रवाही भी की जाएगी।