खनिज विभाग में अब 3 साल का होगा प्रोबेशन पीरियड, नहीं मिलेगा पूरा वेतन,संविदा कर्मियों के लिए 50 फीसदी आरक्षण
भोपाल:खनिज विभाग में अब सीधी भर्ती के पदों पर तीन साल की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्ति होगी और तीन साल तक इन कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं मिलेगा। वहीं सीधी भर्ती के नियमित पदों के समकक्ष रिक्त संविदा पदों पर संविदा कर्मियों के लिए पचास फीसदी आरक्षण रहेगा।
खनिज विभाग ने मध्यप्रदेश भौमिकी तथा खनिकर्म संचालनालय अराजपत्रित तृतीय श्रेणी लिपिकवर्गीय तथा लिपिकवर्गीय सेवा भर्ती नियमों में इसके लिए संशोधन किया है। आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कुल पदों पर दस प्रतिशत आरक्षण रहेगा। सीधी भर्ती के नियमित पदों के समकक्ष संविदा पदों पर निरंतर सेवा के पांच वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या का पचास प्रतिशत अथवा विभाग में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के पचास प्रतिशत तक जो भी कम हो संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आरक्षित रखे जाएंगे। एक बार इस आरक्षण सुविधा का लाभ लेने वाले कर्मचारी दुबारा इस सुविध का लाभ नहीं ले पाएंगे।
सेवा में सीधी भर्ती के नियमित पदों पर समकक्ष संविदा पदों पर निरंतर पांच वाल सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या का पचास प्रतिशत अथवा विभाग में सीधी भर्ती के रिक्त पद जो भी कम हो उन उनमें पचास प्रतिशत पद संविदाकर्मियों के लिए आरक्षित होंगे।
सीधी भर्ती के तहत लिए गए प्रत्येक व्यक्ति को तीन वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षा पर नियुक्त किया जाएगा। परिवीक्षा अवधि के दौरान प्रथम वर्ष में उस पद के वेतनमान का न्यूनतम सत्तर प्रतिशत, द्वितीय वर्ष में अस्सी प्रतिशत एवं तृतीय वर्ष में 90 प्रतिशत वेतन स्टायपेंड के रुप में दिया जाएगा। परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर वेतनमान दिया जाना आरंभ किया जाएगा। यह नियम उन सेवाओं में लागू नहीं होंगे जिनके लिए लोक सेवा आयोग द्वारा चयन परीक्षा आयोजित की जाती है।
अधीक्षक सहित 11 पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति से होगी भर्ती-
खनिज विभाग में अधीक्षक का एक, सहायक अधीक्षक के पांच, सहायक ग्रेड एक के 34, सहायक ग्रेड दो के 68, सहायक खनिज अधिकारी के 111,वेधन यांत्रिकी के 13, टोपे सर्वेक्षक के पांच,वरिष्ठ शिल्पी के 3, मानचित्रकार के तीस, सहायक वेधक के 17, सांख्यिकीय लिपिक के एक पद पर पदोन्नति से भर्ती होगी। स्टेनो टायपिस्ट के चार, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी के पंद्रह,वरिष्ठ तकनीकी सहायक के एक, सहायक रसायनज्ञ के बारह, खनिज निरीक्षक के 269 पद, प्रशिल्पी के 5, सहायक मानचित्रकार के 59 पद, सर्वेयर के 52, मददगार के 27, हीरा पारखी के दो, अनुरेखक के एक और वाहन चालक के एक पद सीधी भर्ती से भरे
जाएंगे।