अब प्रदेश में तीन दिन मनेगा अन्न उत्सव, गरीबों को मिलेगा मुफ्त और रियायती राशन

555

भोपाल
मध्यप्रदेश सरकार अब तीन दिन का अन्न उत्सव मनाएगी। यह उत्सव आज से शुरु हो गया है और 9 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के 1 करोड़ 19 लाख परिवारों के पांच करोड़ 9 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति सदस्य पांच किलो मुफ्त अनाज दिया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत एक रुपए किलो गेहूं-चावल उपलब्ध कराया जाएगा।
पूरे प्रदेश में एक साथ आज अन्न उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में गरीबों को राशन वितरण किया गया। अंत्योदय अन्न योजना में आने वाले हितग्राहियों को प्रति परिवार पैतीस किलो अनाज और प्राथमिकता श्रेणी परिवार में पांच किलो प्रति सदस्य के मान से एक रुपए किलो गेहूं-चावल दिया जाएगा। अंत्योदय अन्न योजना में बीस रुपए किलो शक्कर प्रति परिवार दी जाएगी। प्रत्येक राशन दुकान पर इसके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्तियां की गई है और राज्य स्तर से भी मानीटरिंग की जा रही है। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किसी भी दुकान से राशन प्राप्त करने की सुविधा भी हितग्राहियों को दी गई। उत्सव के लिए सभी पंचायत भवनों में जानकारी चस्पा की गई और मुनादी करवाकर गांववालों को जानकारी दी गई।