NRI Conference : प्रवासी सम्मेलन में आने को उत्साहित डॉ शिवांगी!

अमेरिका के मिसिसिपी में मानसिक स्वास्थ्य विभाग के बोर्ड में सेवा दे रहे!

413

NRI Conference : प्रवासी सम्मेलन में आने को उत्साहित डॉ शिवांगी!

Indore : भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर संपत शिवांगी प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने इंदौर आ रहे हैं। डॉ शिवांगी इंडियन अमेरिकन फोरम फॉर पॉलिटिकल एजुकेशन के अध्यक्ष भी हैं। वे कई सालों से मिसिसिपी में मानसिक स्वास्थ्य विभाग के बोर्ड में सेवा दे रहे हैं। वे इंदौर आने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
डॉ शिवांगी अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन के पूर्व निर्वाचित अध्यक्ष हैं। शिवांगी को उनके काम के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। डॉ शिवांगी का मानना है कि उन्हें मिला सबसे उल्लेखनीय पुरस्कार प्रवासी भारतीय दिवस पर बेंगलुरु में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार है।